Explore

Search

May 9, 2025 1:10 pm

मजदूर बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी, अवैध महुआ शराब बनाने वालों की घेराबंदी

बिलासपुर। सीपत पुलिस ने धौराकोना के उडांगी जंगल में छापेमारी कर 1,575 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की, जिसकी कीमत 4,72,500 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए, जो आगामी चुनाव में सप्लाई के लिए शराब तैयार कर रहे थे। पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 34(1)(च) के तहत सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सीपत पुलिस को सूचना मिली थी कि धौराकोना के उडांगी जंगल में नदी किनारे अवैध शराब बनाई जा रही है। यह इलाका कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों की सीमा से सटा हुआ है। पुलिस ने तीन टीमें बनाकर घेराबंदी की और मजदूरों के वेश में मौके पर पहुंचकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में शिवकुमार धनवार (195 लीटर), साधराम यादव (210 लीटर), कोंदा कुमार धनवार (210 लीटर), धनीराम धनुहार (150 लीटर), संजू धनवार (210 लीटर), अंजोर कुमार धनवार (195 लीटर), राम लल्ला यादव (180 लीटर) और अवध राम यादव (225 लीटर) शामिल हैं।



छापेमारी को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मी एनटीपीसी के कर्मचारी और मजदूर के रूप में जंगल पहुंचे। महिला पुलिसकर्मियों ने भी गांव की महिलाओं का वेश धारण किया, जिससे शराब माफियाओं को शक नहीं हुआ। जंगल में फैले इस बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस ने मौके पर मौजूद आठ क्विंटल लहान को लीलागर नदी में नष्ट कर दिया और शराब बनाने के उपकरण जब्त कर लिए। इस साल अब तक थाना सीपत में 27 मामलों में 27 आरोपियों पर कार्रवाई की जा चुकी है और कुल 2,294 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 6,16,300 रुपये है।

टीम में ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में एसआई शिव सिंह बक्साल, कमल फूल साहू, सहत्तर कुर्रे, भारत सिंह मरकाम, प्रआर जयपाल सिंह बंजारे, कौशल प्रसाद वस्त्रकार, सुबंध साय सिदार, आरक्षक प्रकाश जगत, सुभाष मरावी, राजेंद्र साहू, आकाश मिश्रा, दुर्गेश यादव, मुरित राम बघेल, रामचंद उईके, ज्ञानेश्वर यादव, दीपक साहू, मआर क्रांति मरकाम, ज्योति जगत सहित अन्य पुलिसकर्मियों का अहम योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS