Explore

Search

January 31, 2026 4:31 pm

एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन को डब्ल्यूसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार

बिलासपुर। भारत सरकार के कोयला मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड डब्ल्यूसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह अतिरिक्त प्रभार 1 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा।

आदेश के अनुसार यह जिम्मेदारी प्रारंभिक रूप से तीन माह की अवधि के लिए अथवा डब्ल्यूसीएल में नियमित सीएमडी की नियुक्ति होने तक या आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी।

गौरतलब है कि हरीश दुहन ने 27 मार्च 2025 को एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया था। उनके नेतृत्व में एसईसीएल ने भू-अधिग्रहण, गुणवत्तापूर्ण कोयला उत्पादन तथा पर्यावरण-अनुकूल एवं सतत खनन के क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है।

श्री दुहन के मार्गदर्शन में एसईसीएल भूमिगत खदानों में पेस्ट-फिल तकनीक अपनाने वाली देश की पहली कोल पीएसयू बनी। साथ ही, लंबे समय से भू-अधिग्रहण की चुनौतियों से जूझ रही एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं में अप्रैल से नवंबर 2025 के बीच रिकॉर्ड 236 हेक्टेयर भूमि का पजेशन प्राप्त किया गया, जिससे कंपनी की उत्पादन क्षमता को मजबूती मिली है।

इसके अलावा, एसईसीएल ने कोल इंडिया की पहली पूर्णतः महिला-संचालित डिस्पेंसरी तथा ऑल-वूमेन सेंट्रल स्टोर यूनिट की शुरुआत कर नारी सशक्तीकरण एवं कार्यस्थल समावेशन की दिशा में भी महत्वपूर्ण पहल की है।

श्री हरीश दुहन को कोयला खनन क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव प्राप्त है। उन्होंने नागपुर विश्वविद्यालय से माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। वर्ष 1989 में डब्ल्यूसीएल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले श्री दुहन के पास फर्स्ट क्लास माइन मैनेजर सर्टिफिकेट तथा प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी है।

अपने कार्यकाल के दौरान वे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में निदेशक तकनीकी-संचालन के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की निगाही परियोजना में एरिया जनरल मैनेजर तथा कॉर्पोरेट प्रोजेक्ट प्लानिंग विभाग में महाप्रबंधक के रूप में भी महत्वपूर्ण दायित्व निभाए हैं।

पर्यावरण-हितैषी फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी, डिजिटलीकरण तथा सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास एवं कार्यान्वयन में उनके अनुभव को देखते हुए कोयला क्षेत्र में उनके नेतृत्व को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS