बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिहाज से शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नगर निगम बिलासपुर में रोड शो और आमसभा करेंगे। जिसे लेकर भाजपा के प्रत्याशियों सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं ने तैयार शुरू कर दी है। पार्टी द्वारा विधिवत रोड मैप जारी कर शहर के प्रमुख चौक चौराहों की साज सज्जा कर धूमधाम से स्वागत की तैयारी की जा रही है।

मुख्यमंत्री साय शुक्रवार को शाम 4.00 बजे तिफ़रा हाईस्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। तिफ़रा काली मंदिर से रोड शो प्रारंभ करेंगे। वहां से पुराना ओव्हरब्रिज,महाराणा प्रताप चौक,राजीव गांधी चौक,मंदिर चौक जरहाभांठा,इंदु चौक,मगरपारा चौक,अग्रसेन चौक, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड, मानसरोवर चौक, हटरी चौक,गांधी चौक,दयालबंद रोड,भगत सिंह चौक, गुरुनानक चौक,राजकिशोर नगर पुल,शनि मंदिर,शक्ति चौक,राजकिशोर नगर चौक,भक्त माता कर्मा चौक,खमतराई चौक,अशोक नगर चौक,नूतन चौक,सुभाष चौक होते हुए महामाया चौक में समापन करेंगे। जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। नगरीय निकाय चुनाव के लिहाज से मुख्यमंत्री के रोड शो को हम बूस्टर डोज़ के रूप में देख रहे हैं जो गेम चेंजर साबित होगा।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief