Explore

Search

February 14, 2025 2:22 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत , बलरामपुर ज़िले के प्रधान आरक्षक के पुत्र समेत अन्य शामिल

सरगुजा : उत्तर प्रदेश के हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में भीषण सड़क हादसा में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बलरामपुर जिले के कोरन्धा थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल रवि मिश्रा, छोटे पुत्र व रामानुजंगज निवासी सोनू कादरी के अलावा एक राहगीर तथा ट्रक और ट्रेलर चालक शामिल हैं।

कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें मृतक रवि मिश्रा की पत्नी व बड़ा पुत्र शामिल है। अंबिकापुर के गंगापुर निवासी प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा , पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों तथा रामानुजंगज के सोनू कादरी के साथ वाराणसी की ओर जा रहे थे। उत्तर प्रदेश के हाथीनाला थाना के रानीताली स्थित पुराने पेट्रोल पंप के पास सामने से डिवाइडर तोड़ कर गलत दिशा में घुसी ट्रेलर से कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक राहगीर सहित एक दूसरे ट्रक का चालक भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की चपेट में आ गया।इससे दोनों की. मोके पर ही मौत हो गई।

ट्रक चालक अपनी वाहन खड़ी कर सड़क के दूसरी ओर चाय पीने जा रहा था। दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों के अलावा ट्रेलर चालक ने भी दम तोड़ दिया

। मृतकों के शवों को दुद्धी सीएचसी भेजा गया है। कार में सवार तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को चोपन अस्पताल भेजा गया है। मृतक प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा लंबे समय तक रामानुजगंज थाने में पदस्थ थे। दुर्घटना में उनके तथा पुत्र के मौत की खबर से रामानुजगंज सहित बलरामपुर पुलिस में शोक की लहर है। घटना की खबर मिलते ही अंबिकापुर और रामानुजगंज से स्वजन तथा परिचित दुद्धी के लिए रवाना हो चुके हैं।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts