Explore

Search

March 12, 2025 4:31 pm

IAS Coaching

कन्द्रीय बजट पर कांग्रेस नेताओ की प्रतिक्रिया,युवा बेरोजगार गरीब विरोधी- अभयनारायण राय

बिलासपुर ।केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभयनारायण राय ने कहा कि बजट निराशाजनक व दिशाहीन है।

गरीब युवा बेरोजगार और महिलाओ के लिए कोई योजना नहीं है।गरीब की थाली महंगी ही रहेगी। महगाई कैसे कम होगी रोजगार कैसे बढ़ेगा इस पर कही फोकस नहीं किया गया है।

बजट अव्यवहारिक है किसी भी वर्ग के लिए कुछ नहीं है- प्रमोद नायक

केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी प्रमोद नायक ने कहा कि बजट अव्यवहारिक है किसी भी वर्ग के लिए कोई योजना नही लाई गयी है। बजट से गरीब और गरीब होगा अमीर और अमीर होता जायेगा। बिलासपुर जोन को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है, भाजपा के 10 सांसद और 1 केन्द्रीय राज्य मंत्री भी छत्तीसगढ़ में विकास का एक रूपया भी नहीं ला सकी, बजट निराशा पूर्ण है और धोखा है। प्रमोद नायक ने कहा इनकम टेक्स की छुट की घोषणा केवल टेक्स पेयर के लिए है आम आदमी निम्न मध्यम वर्गीय परिवार की बात ही बजट में नहीं की गई है।

बजट में ग्रामीण विकास की झलक नहीं दिखाई दे रही है मनरेगा का बजट कम करना गरीबो के साथ अन्याय है- दिलीप लहरिया

बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा बजट अव्यवहारिक है ग्रामीण विकास की कोई रूप रेखा बजट में दिखाई नहीं दे रही है। मनरेगा की बजट राशि कम करना गरीबो के साथ अन्याय है।

डबल इंजन सरकार का छत्तीसगढ़ वासियों को डबल धोखा-अटल श्रीवास्तव

केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा की 2025_26 का बजट बिहार चुनाव को देखते हुए बनाया गया है । छत्तीसगढ़ के हाथ में कुछ भी नहीं आया है। एक भी बड़ी घोषणा छत्तीसगढ़ को लेकर नहीं किया गया है जो कि छत्तीसगढ़ के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। गरीब युवा बेरोजगार किसान की केवल बातें की गई है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More