Explore

Search

February 13, 2025 1:26 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी जांगिड़ ने कहा : प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में है बेहतर माहौल

बिलासपुर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण हैं. एक साल के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्य से जंनता में नाराजगी हैं. मोदी की गारंटी आधी अधूरी होने के साथ ही फेल हैं. प्रदेश में लॉ एण्ड आर्डर पुरी तरह फेल है. महिलाएँ घर से बाहर निकलने से डरती है. उनके मन में असुरक्षा की भावना बनी रहती है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले में कांग्रेस की स्थिति मजबूत हैं. संगठन के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर कार्य कर रहें हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेंटी के सह प्रभारी राष्ट्रीय जांगिड़ एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को बिलासपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी, शहर विजय पांडेय से नगर निगम बिलासपुर, नगरपालिका रतनपुर, तखतपुर, बोदरी, नगर पंचायत कोटा, बिल्हा, व मल्हार में चुनावी तैयारियों व् माहौल को लेकर चर्चा की. जांगिड़ ने विधायकों व् पदाधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान वार्ड नं. 65 व् 66 पहुंच कर मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक के साथ जनसंर्पक. किया व् चुनाव को लेकर चर्चा भी की।

विजय जांगिड़ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण हैं. एक साल के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्य से जंनता में नाराजगी हैं. मोदी की गारंटी आधी अधूरी होने के साथ ही फेल हैं. प्रदेश में लॉ एण्ड आर्डर पुरी तरह फेल है. महिलाएँ घर से बाहर निकलने से डरती है. उनके मन में असुरक्षा की भावना बनी रहती है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले में कांग्रेस की स्थिति मजबूत हैं. संगठन के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर कार्य कर रहें हैं।

जांगिड़ से मुलाकात करने वालो में प्रदेश प्रवक्ता अभय नरायण राय, जिला कांग्रेस के महामंत्री समीर अहमद, प्रदेश सचिव राजेंद्र साहू, सुधांशु मिश्रा, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजू यादव, राज यादव, पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला सहीत शहर के पदाधिकारीयों से मुलाकात की।
4 को आएंगे पीसीसी चीफ बैज

प्रदेश प्रवक्ता अभय नरायण राय ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं का आगमन बिलासपुर होगा. 4 फरवरी को पीसीसी चीफ दीपक बैज एवं 5 फरवरी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आएंगे.

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More