Explore

Search

March 12, 2025 9:00 pm

IAS Coaching

ड्रग इंस्पेक्टर के सूने मकान में चोरी, चार लाख के जेवर और नकदी पार

बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द मंगलविहार में ड्रग इंस्पेक्टर के घर चोरों ने सेंध लगाकर करीब चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और 30 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार बरगाह शादी में शामिल होने के लिए सरकंडा गए हुए थे। जब वे लौटे तो घर का ताला टूटा और सामान बिखरा मिला।

ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि वे बुधवार शाम मकान में ताला लगाकर रिश्तेदार की शादी में गए थे। गुरुवार सुबह लौटने पर उन्होंने घर में चोरी का पता लगाया। चोरों ने कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर जेवर और नकदी पार कर दी। घटना की सूचना मिलने पर तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदेही
तोरवा थाना प्रभारी अभय सिंह बैस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर रात करीब डेढ़ बजे एक युवक घर में घुसता और एक घंटे बाद बाहर निकलता दिखाई दिया। पुलिस को आशंका है कि आरोपी क्षेत्र का ही हो सकता है। संदेही की पहचान के लिए पूछताछ जारी है।

सूने मकानों को बना रहे निशाना
तोरवा क्षेत्र में सूने मकानों को निशाना बनाने वाले चोरों का गिरोह सक्रिय है। कोतवाली सीएसपी अक्षय सबद्रा ने बताया कि हाल के दिनों में तीन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस ने गश्त तेज कर दी है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। देर रात घूमने वालों से पूछताछ की जा रही है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More