बिलासपुर। चरित्र शंका के चलते पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति 10 महीने की बेटी को लेकर सात दिन तक जंगल में छुपा रहा। पुलिस ने उसे मझगांव के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है।

कोटा थाना प्रभारी राज सिंह के अनुसार, ग्राम सलका निवासी मैकू धनवार (45) मजदूरी करता है। 13 जनवरी की शाम वह पत्नी समुद्री बाई (43) से विवाद कर रहा था। मामला शांत होने के बाद गांव वालों ने भी ध्यान नहीं दिया। अगले दिन, पड़ोसी टमाटर मांगने उनके घर गया तो मकान बाहर से बंद मिला। दरवाजा खोलकर झांकने पर महिला की लहूलुहान लाश दिखाई दी। डर के मारे वह वापस चला गया। बुधवार सुबह उसने सरपंच को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। गांव वालों ने पुलिस को बताया कि मैकू अपनी 10 महीने की बेटी को लेकर मझगांव के जंगल में छुपा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को परिजनों के हवाले कर दिया।
संतान न होने पर लिया था बेटी को गोद
गांव वालों के मुताबिक, शादी के कई सालों तक संतान न होने के कारण समुद्री ने अपने भाई की बेटी को गोद लिया था। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी बेटी को लेकर फरार हो गया था, जिससे परिजन और गांव वाले परेशान थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief