Explore

Search

February 13, 2025 1:38 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

रतनपुर कोटा के मध्य स्थित चांपी सेतु निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर शुभारंभ हुआ

चांपी सेतु निर्माण कार्य का पूजा कर हुआ शुभारंभ

बिलासपुर ।कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के प्रयास से पिछले दो सालों से टूटे पुल का विधिवत पूजा के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ ।कोटा विधायक ने निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है ,और कहा है कि आगे भी कोटा विधानसभा में विकास कार्यो में सहयोग मिलता रहेगा ।

गौर तलब हो कि कोटा लोरमी रतनपुर मार्ग में स्थित चांपी सेतु जो विगत 2 वर्षों से क्षतिग्रस्त हो गया था। विधायक के अथक प्रयासों से स्वीकृत सेतु निर्माण का कार्य प्रारंभ हो सका है ।विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा पूजा अर्चना कर काम शुभारंभ किया गया। सेतु निर्माण होने से कोटा लोरमी रतनपुर आवागमन करने वालों को सुविधा होगी। चांपी सेतु के निर्माण हेतु कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के मांग पर बजट में 351 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी।

बजट में स्वीकृति होने के पश्चात भी प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त नहीं होने पर अटल श्रीवास्तव द्वारा रतनपुर में महा चक्का जाम करने की घोषणा करने पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा शीघ्र प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। दिनांक 14.जनवरी को कार्य आदेश जारी हो गया कार्य पूर्णतः का समय 10 माह रखा गया है 13 दिसंबर तक पुल बनकर तैयार हो जाएगा। विभाग के इंजीनियर , ठेकेदार एवं कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव रतनपुर के वरिष्ठ कांग्रेसजन के उपस्थिति में आज विधिवत् पूजा कर कार्य प्रारंभ हुआ। विधायक ने वरिष्ठ नागरिक मिलन सिंग मरावी के हाथों पूजा सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर अटल श्रीवास्तव ने कहा कि लोरमी, कोटा को रतनपुर से जोड़ने हेतु यह प्रमुख मार्ग है , पुलिया छतिग्रस्त होने से महामाया के दर्शनार्थियों को एवं लोरमी कोटा से रतनपुर आने वालों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था, कोटा विधायक होने के नाते मैने इस मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री अरूण साव को अवगत कराया था इन्होने तत्काल निराकरण करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति कराई एवं टेण्डर कराकर काम प्रारंभ कराया। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने चांपी सेतु निर्माण के कार्य प्रारंभ होने पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव जी का आभार प्रकट किया है।
शुभारंभ कार्यक्रम में सुभाष अग्रवाल शीतल जायसवाल अभिषेक मिश्रा शिवा पांडे प्रबोध पांडे मिलन मरावी मदन कहरा रियाज अहमद दीपक दुबे पूर्णिमा वैष्णव शैल जायसवाल रमेश मरावी रवि रावत राजा रावत उपस्थित थे।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More