Explore

Search

February 6, 2025 3:20 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

जिले के गौरघाट जलप्रपात में पिकनिक मनाने आया युकक डूबा खोज जारी ,पहले भी हो चुकी चार की मौत ,

कोरिया से निहारिका की रिपोर्ट


नगर सेना की रेस्क्यू टीम गुरुवार सुबह से ऑपरेशन में जुटी है।

कोरिया ।गौरघाट जलप्रपात में पिकनिक मनाने आया युवक की डूबने की खबरे आ रही है ।युवक लगभग 50 फिट ऊपर से वाटरफॉल में छलांग लगाया था ।जानकर बताते है ।इससे पहले भी इस जलप्रपात चार लोगो की मौत हो चुकी है ।

जिले के खडग़वां विकासखंड के गाम पंचायत दुबछोला से कुछ युवक पिकनिक मनाने गौरघाट गए थे। बुधवार दोपहर को नहाते समय 1 युवक अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया, मामले में स्थानीय थाना को सूचना दी गई।

जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन शाम होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया गया, दूसरे दिन सुबह से युवक के शव को खोजने रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन शव का कहीं पता नहीं चल पाया,फिलहाल युवक को डूबे 50 घंटे से अधिक समय हो चुके हैं।समाचार लिखे जाने तक खोजबीन जारी थी ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts