बिलासपुर। सायबर ठगों का दायरा किस तरह बढ़ रहा है और कौन-कौन लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं, यह सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। महाकुंभ में काटेज बुकिंग का झांसा देकर ठगों ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एडिशनल एडवाेकेट जनरल व डिप्टी एडवोकेट जनरल को अपने घेरे में लेकर ठग लिया। दोनों ला अफसर ठगी के शिकार हो गए हैं। ला अफसरों ने चकरभाठा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एडिशनल एजी सुनील काले और डिप्टी एजी विनय पांडेय ने चकरभाठा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों ला अफसरों ने पुलिस को बताया कि कुंभ मेला जाने पर रुकने के लिए एडवांस बुकिंग करने की सोची। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन कॉटेज बुकिंग के लिए आप्शन तलाश किया। दिए गए एक नंबर पर बात की। इस दौरान सायबर ठगों ने कॉटेज का फोटो वाट्सएप पर सेंड कर दिया। कॉटेज पसंद आने पर उन्होंने इसकी बुकिंग कर ली। बतौर एडवांस 69 हजार रुपए आनलाइन पेमेंट करने कहा। भेजे गए अकाउंट नंबर में रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। कुछ घंटों पर वेबसाइट गायब हो गया और नंबर भी बंद बताने लगा।

चकरभाठा थाना प्रभारी ओपी कुर्रे ने बताया कि ठगी के मामले में पीए के माध्यम से कुंभ में कॉटेज बुकिंग के नाम पर सायबर ठगी की शिकायत प्राप्त होने पर उसकी तस्दीक की गई है। जिसके बाद अपराध दर्ज करने के लिए आज पीड़ितों को विस्तृत जानकारी और आवेदन के साथ बुलवाया गया है। प्रार्थियों के थाना आने पर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief