Explore

Search

November 19, 2025 11:34 pm

65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, एम्स रेफर

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के ईरानी मोहल्ले में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। महिला को घर के बाहर खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पाया गया। तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स रायपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच के लिए पहुंची सरकंडा पुलिस

घायल महिला तुलसा बाई यादव ईरानी मोहल्ला में अकेली रहती थीं। कुछ दिन पहले प्रशासन द्वारा मोहल्ले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन तुलसा बाई का मकान सुरक्षित रहा। बुधवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने उन्हें खून से लथपथ हालत में घर के बाहर पाया। इसकी जानकारी तुरंत उनके परिवार और पुलिस को दी गई।

घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को खून से सना हुआ पत्थर बरामद हुआ है, जिससे हमले की आशंका जताई जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।
डॉक्टरों ने बताया कि महिला को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एम्स रायपुर रेफर किया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
इधर पुलिस हमलावर की पहचान और हमले के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS