बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में बुधवार शाम को एक नशे में धुत युवक ने जमकर हंगामा किया। मिशन अस्पताल रोड स्थित लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम के सामने खड़े कई वाहनों के शीशे उसने पत्थर मारकर तोड़ दिए। यही नहीं, युवक ने राहगीरों पर हमला करने की भी कोशिश की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के दौरान स्थानीय दुकानदार और राहगीरों ने किसी तरह युवक को काबू में किया और सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि वह सरकंडा क्षेत्र का रहने वाला है।
बुधवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि मिशन अस्पताल रोड पर एक युवक नशे की हालत में वाहनों में तोड़फोड़ कर रहा है और लोगों को परेशान कर रहा है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया था।
युवक को थाने लाकर पूछताछ की गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि वह नशे में था। पुलिस ने उसके परिवार को घटना की जानकारी दे दी है। हालांकि, अब तक किसी वाहन मालिक या राहगीर ने औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की तैयारी में है।
प्रधान संपादक





