Explore

Search

November 19, 2025 11:36 pm

हाईवा की टक्कर से बचा बैंक कर्मी, स्कूटर हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त

बिलासपुर। सरकंडा निवासी एक युवक, जो रतनपुर स्थित एक निजी बैंक में कार्यरत है, बुधवार की सुबह एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। युवक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ड्यूटी के लिए बैंक जा रहा था। जब वह खंडोबा मंदिर के पास पहुंचा, तभी अचानक एक तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क से नियंत्रण खो दिया और सीधे उसके वाहन के करीब आ गया।

घटना इतनी भयावह थी कि बैंक कर्मचारी कुछ भी समझ पाता, उससे पहले ही उसका स्कूटर हाईवा के पहियों के नीचे आ गया। सौभाग्यवश, युवक ने समय पर वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे में युवक को कोई चोट नहीं आई, लेकिन उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवा चालक वाहन को तेज रफ्तार में चला रहा था और इसी वजह से उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बैंक कर्मचारी को संभाला और पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हाईवा को कब्जे में ले लिया। घटना के संबंध में अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब चालक की तलाश में जुटी हुई है।
इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने इस प्रकार की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS