Explore

Search

November 19, 2025 11:30 pm

आरक्षण कटौती के विरोध में विजय के नेतृत्व में हज़ारो कांग्रेस कार्यकताओं ने दी गिरफ़्तारी


छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा स्थानीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों में ओबीसी और एससी-एसटी के लिए सीटों के आरक्षण में की गई भारी कटौती के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा 15 जनवरी को
विशाल रैली निकाल कर सिविल लाइन थाने में कांग्रेसजनों ने अपनी गिरफ्तारी दी , रैली में कांग्रेस जनों भीड़ को को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुलिस ग्राउंड को अस्थाई जेल बना कर कांग्रेसजनों को गिरफ्तार किया, लगभग 3000 से भी अधिक लोंगो ने अपनी गिरफ़्तारी दी , रैली से पहले कांग्रेसजन सुबह 11 बजे से कांग्रेसभवन में एकत्रित होने लगे थे ,कांग्रेस परिसर में इतना जादा कांग्रेसी इकट्ठे होने के कारण दूर दूर से आने वाले कांग्रेसजन अलग अलग स्थान पर रैली में शामिल होते गये ।


रैली में रतनपुर, बेलगहना, कोटा, मस्तूरी, सीपत, बेलतरा, तखतपुर, बिल्हा, तिफरा,सकरी, सिरगिट्टी, से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए , दोपहर 1.30 बजे कांग्रेस भवन से ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेसजन रैली के रूप में नेहरू चौक, राजेन्द्र चौक, अम्बेडकर चौक होते हुए सिविल लाइन तक जा रहे थे पर पुलिस ने पूर्व में ही बेरिकेटिंग लगा कर मार्ग अवरोध कर दिया था ,तब कांग्रेसियो ने आगे बढ़ने के लिए बेरिकेटिंग पर चढ़ गए ,जिससे कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई थी ,ऐसा लग रहा था कि कांग्रेसी हर स्थिति में सिविल लाइन जाकर रुकेंगे ,इस बीच पुलिस अधिकारी कांग्रेसजनों को समझाने का प्रयास करते दिखे , रैली में 3000 हजार से अधिक की भीड़ में कांग्रेसजन नारे लगाते रहे “
” ओबीसी आरक्षण देना होगा ” जैसे गगनचुम्बी नारे लगते रहे ,हाथो में तिरंगे और बीजेपी सरकार के विरोध में स्लोगन के तख्ती लिए रैली में चल रहे थे ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि बिलासपुर से केंद्री मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और पूरब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक भाजपा के दिग्गज नेता हैं साथ में ओबीसी वर्ग से आते हैं। वे बताये कि छत्तीसगढ़ के 33 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद पर ओबीसी को कितना आरक्षण दिया गया है?,
जिला पंचायत बिलासपुर में 17 में सिर्फ एक ओबीसी सीट कानूनी और संवैधानिक तौर पर क्या न्यायसंगत है? जिले के 100 जनपद सदस्य की सीटों में 7 सीट और 486 ग्राम पंचायतों के सरपंच की सीटों में महज़ 35 सीटें और ग्राम पंचायत के 7233 पंच में से सिर्फ़ 799 सीट क्या ओबीसी वर्ग की राजनीतिक भागीदारी के अधिकार को कुचलने की साज़िश नहीं हैं?
श्री केशरवानी ने आगे कहा कि सिर्फ ओबीसी ही नहीं बल्कि एससी-एसटी वर्ग की सीटों पर भी गहरी साज़िश रच कर डाका डाला गया है। संविधान में स्पष्ट प्रावधान है कि एससी-एसटी वर्ग को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया जाना चाहिए।


शहर अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा कि विष्णुदेव सरकार संविधान में प्रदत्त अधिकारों का हनन कर रही है, छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण को लगभग खत्मकर ओबीसी हितों के साथ कुठराघात कर रही है एक तरफ ओबीसी आरक्षण को खत्म कर दी वही दूसरी ओर भाजपा मंत्री बोल रहे है कि सामान्य सीट से ओबीसी को टिकट देंगे ,एक तरह भाजपा ओबीसी और सामान्य दोनों वर्गों के साथ धोखा कर रही है ,भाजपा के मनोभाव को समझने की जरूरत है फुट डालो और राज करो कि चाल चल रही है। आभार प्रदर्शन पूरब महापोर राम शरण यादव ने किया !
निर्वाचित जन प्रतिनिधि, प्रदेश पदाधिकारी, ज़िला कार्यकारिणी ,शहर कार्यकारिणी ,सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस ,सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई एवं पार्षद गण पार्षद प्रत्याशी गण सभी प्रकोष्ठ, मोर्चा, अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।


रैली में ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, विधायक दिलीप लहरिया,महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजीरुद्दीन,पूर्व सांसद इंग्रिड मैकलाउड, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, शैलेश पांडेय, प्रमोद नायक राजेन्द्र शुक्ला, राजेंद्र साहू दे, पंकज सिंह,,रविन्द्र सिंह,नरेंद्र बोलर, ऋषि पांडेय,समीर अहमद ,जगदीश कौशिक,जितेंद पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी साहू झगर राम सूर्यवंशी जावेद मेमन,विनोद साहू,गीतांजलि कौशिक सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल थे ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS