Explore

Search

February 13, 2025 2:06 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

59वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप 2025 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

बिलासपुर ।मेरठ, उत्तर प्रदेश में 12 जनवरी को आयोजित 59वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दो खिलाड़ियों ने भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व किया।

पुरुष टीम में श्री रवि और महिला टीम में सुश्री मुन्नी देवी ने अपनी उत्कृष्ट भागीदारी से भारतीय रेलवे के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी मान बढ़ाया है । उपरोक्त दोनों खिलाड़ी बिलासपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत हैं ।

इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की पुरुष टीम उपविजेता और महिला टीम विजेता रही। विशेष रूप से, सुश्री मुन्नी देवी ने व्यक्तिगत श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पिछले वर्ष 2023-24 में भी भारतीय रेलवे की महिला टीम विजेता और पुरुष टीम उपविजेता रही थी, जो इस वर्ष की सफलता की निरंतरता को दर्शाता है।

इस उपलब्धि पर तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित खेलसंघ के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में और उनके और भी बेहतर प्रदर्शन की कामना की है ।


Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More