Explore

Search

January 14, 2025 6:32 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

शेयर मार्केट में सक्रिय लोगों को ठगने वाला गिरोह बेनकाब, एक आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले नए ट्रेडर्स को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए रेंज साइबर पुलिस ने गुजरात के मेहसाणा जिले से गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चिरागजी ठाकोर (21) प्रीमियम बल्क डेटा वेबसाइट से ट्रेडर्स का नंबर खरीदता था और मुनाफे का झांसा देकर ठगी करता था। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया गया है, जबकि उसके साथी मीतुल और गजेंद्र की तलाश जारी है।


कैसे करते थे ठगी
गिरोह ऑनलाइन वेबसाइट से शेयर ट्रेडिंग करने वालों का डेटा खरीदता था। नए निवेशकों को निशाना बनाया जाता था, क्योंकि उन्हें शेयर मार्केट की कम जानकारी होती थी। इनका डेटा 10 रुपये प्रति नंबर की दर से खरीदा जाता था। लंबे समय से ट्रेडिंग कर रहे लोगों का डेटा एक रुपये प्रति नंबर की दर से मिलता था। आरोपी फर्जी बैंक खातों और मोबाइल नंबरों के जरिए ठगी की रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर तुरंत निकाल लेते थे।

धरमजयगढ़ के आनंद अग्रवाल (45) ने शिकायत की थी कि उन्हें शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर 3.48 करोड़ रुपये का निवेश कराया गया और 41 लाख रुपये की ठगी की गई। शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

टीम में ये रहें शामिल
एसपी रजनेश सिंह के निर्देशन में गठित टीम में एएसपी राजेंद्र जायसवाल, एसीसीयू प्रभारी एएसपी अनुज कुमार, कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबाद्रा, निरीक्षक विजय चौधरी, प्रधान आरक्षक सैय्यद साजित और अन्य सदस्य शामिल रहे।

ऐसे बचें ठगी से

अज्ञात कॉल पर निवेश के झांसे में न आएं।

निजी जानकारी और ओटीपी किसी के साथ साझा न करें।

फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

अनजान नंबर से आए व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक न करें।

सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सावधानी से साझा करें।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More

Recent posts