बिलासपुर 22 दिसंबर/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन जिले के सभी विधानसभा मुख्यालयों में 23 दिसम्बर 2024 को किया जा रहा है। महिला और बाल विकास विभाग के डीपीओ ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर- में पं. देवकीनंदन सभागार बिलासपुर,विधानसभा क्षेत्र बेलतरा के अंतर्गत हायर सेकण्डी स्कूल ग्राउंड ग्रा.पं. लखराम, विधानसभा क्षेत्र बिल्हा में राणी सती मंदिर प्रांगण बिल्हा, विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी स्वामी आत्मानंद हायर सेकण्डरी स्कूल मस्तूरी, विधानसभा क्षेत्र कोटा केसांस्कृतिक भवन डी.के.पी. हायर सेकण्डरी स्कूल प्रांगण कोटा और विधानसभा क्षेत्र तखतपुर के श्रीराम सदन सांस्कृतिक भवन तखतपुर में होगा।
महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय विधायकों द्वारा महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने वाली ऐसी हितग्राहियो का सम्मान किया जावेगा, जिन्होने प्रतिमाह योजना अंतर्गत प्राप्त होने वाली 1 हजार की राशि का उपयोग किन्ही सकारात्मक कार्यो यथा अपने बच्चों के स्वास्थ्य पोषण एवं शिक्षा, अपने स्वास्थ्य एवं पोषण, शासकीय बचत योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना इत्यादि में किया है। इसके अतिरिक्त सुशासन का एक साल छ.ग. हुआ खुशहाल के अंतर्गत महतारी वंदन योजना की प्रत्येक हितग्राही को मुख्यमंत्री जी द्वारा विष्णु की पाती नामक शुभकामना संदेश पत्र भी प्रेषित किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़
*नरेंद्र कौशिक कोयला व्यापारी को न्याय दिलाने हेतु कुर्मी समाज ने कमिश्नर एवं आई जी को ज्ञापन सौंपा*
November 29, 2024
8:40 pm
*सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर कल् 23 दिसंबर को सभी विधानसभा मुख्यालयों मे महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन*
- CBN 36
- December 22, 2024
- 6:17 pm
Read More
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर