Explore

Search

December 22, 2024 7:47 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

*भाजपा में बाइस में से चौदह मण्डल अध्यक्षों के नामों की हुई पुष्टि,बिलासपुर जिला के मंडलों में अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया हुई पूर्ण*

*मण्डल अध्यक्ष के साथ बनाए गए जिला प्रतिनिधि*

बिलासपुर/जिला भाजपा कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग सिंहदेव के निर्देश के बाद जिले भर में मण्डल अध्यक्षों की निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण कर नामो की घोषणा शुरू कर दी गई जिला भाजपा कार्यालय में श्री सिंहदेव ने मंडल चुनाव प्रभारियों की बैठक बुला कर अपने अपने प्रभार क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया की शेष कोरम पूरा कर मण्डल अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने के निर्देश दे दिए जिसका तत्काल प्रभाव से परिपालन करते हुए निर्वाचन प्राधिकारियों द्वारा जिले के 29 मण्डलों में से 22 मंडल में निर्वाचन प्रक्रिया की कवायद पूरी की गई देर शाम 14 नवनिर्वाचित अध्यक्ष के नामों की घोषणा कर जिला भाजपा कार्यालय को सूचित कर दिया गया शेष मंडलों में भी मण्डल चुनाव प्रक्रियाधीन रहा जिला भाजपा कार्यालय को प्राप्त नामों में मस्तूरी विधानसभा के सीपत मण्डल में दीपक शर्मा,जयरामनगर में वीरेंद्र पटेल, सोन लोहरसी सीमा साहू, विधानसभा बेलतरा उत्तर मण्डल में मनीदास मानिकपुरी, दक्षिण मंडल में मनीष कौशिक,पूर्व मण्डल में हरि ओम कश्यप,पश्चिम मण्डल में रत्नाकर मोनू श्रीवास, बिलासपुर विधानसभा के उत्तर मण्डल मनोज सोनी,दक्षिण मण्डल शैलेन्द्र यादव, रेल्वे मण्डल एस श्रीनिवास राव, पूर्वी मण्डल में राकेश लालवानी, मध्य मण्डल में देवेन्द्र पाठक ,कोटा विधानसभा के बेलगहना मण्डल में रामेश्वर सिंह राजपूत, करगीकला मण्डल में भोजेश रजक के निर्वाचन की पुष्टि की जा सकी इसी तारतम्य में जिलाध्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के मद्देनजर प्रत्येक मंडलों में जिला प्रतिनिधि की भी नियुक्ति की गई भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नए संगठन में मंडलों की संख्या बढ़ा कर 29 की गई है जिसमें आज दिनांक तक 22 मण्डलों में निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण कर ली जावेगी शेष बचे 5 मण्डल जो कि तकनीकी कारणों से लंबित है समय रहते वहां भी निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad