Explore

Search

December 7, 2025 1:58 pm

साय मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र, 19 दिसम्बर को शपथ ले सकते है कई मंत्री, अमर अग्रवाल को वित्त विभाग की महती जिम्मेदारी!

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार बनने के एक साल बाद साय मंत्रिमंडल का विस्तार इसी माह होने जा रहा है । सूत्रों की  मानें तो ठीक दस दिन बाद यानि 19 दिसंबर को नये मंत्रियों को शपथ  दिलाये जाने की संभावना है । साय. मंत्री मंडल मे पूर्व मंत्री और बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल को शामिल किये जाने की पुष्ट खबर है ।उन्हे उनका पुराना विभाग “वित्त” दिये जाने की चर्चा है यानि साय मंत्रिमंडल मे अमर अग्रवाल वित्त मंत्री होंगे। श्री अग्रवाल के अलावा  विधायक पुरंदर मिश्रा को भी मंत्री पद का तोहफा मिल सकता है जबकि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को विधानसभा उपाध्यक्ष का पद दिया जायेगा ।  मंत्री मंडल के पुनर्गठन मे सरकार को संघ के तरफ से भी विधायक का नाम दिया गया है ऐसी चर्चा है । भाजपा सूत्रों के मुताबिक साय मंत्रिमंडल मे छत्तीसगढ़िया वाद की झलक है ।पहले ब्रजमोहन अग्रवाल वरिष्ठ मंत्री थे मगर उन्हे सांसद के रूप मे दिल्ली भेज दिये जाने के बाद साय मंत्रिमंडल मे वरिष्ठ और जानकार मंत्रियों का अभाव देखा जा रहा है इसीलिए पूर्व मंत्रियों को मंत्रिमंडल मे जगह देकर सरकार के काम और नीतिगत निर्णयो को धरातल पर  तेजी से लागु किया जा सके ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS