रायपुर। छ्ग प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज रायपुर के द्वारा सतगुरु कबीर मानिकपुरी पनिका समाज भवन प्रमोद गुरु बाला पीर धाम महादेव घाट रायपुर में 24 नवंबर ,रविवार को सुबह 11बजे महा बैठक का आयोजन किया गया है।जिसमें समाज के प्रदेश भर के विभिन्न छोटे बड़े स्वजातीय समितियों को आमंत्रित किया गया है।जिसमे अधिकांश की बैठक मे शामिल होने की स्वीकृति मिल चुकी है।महा बैठक में सभी समीरियों से राय मशविरा कर प्रदेश के बड़े समितियों को एक करने का भरपुर कोशिश की जाएगी।
आयोजन समिति रायपुर के प्रवक्ता मनोज मानिकपुरी ने आयोजन के संबंध मे बताया कि प्रदेश मे समाज की सभी समितियां समाज हित में बेहतर कार्य कर रही हैँ लेकिन प्रदेश नेतृत्व के लिए सभी समितियो को एक सूत्र मे बांधना अति आवश्यक हो गया है ताकि शासन प्रशासन से अन्य समाजों की भांति हमारे समाज की भी पकड़ मजबूत हो सके और हमारा समाज भी प्रदेश मे सशक्त और प्रभावी बन सके।प्रदेश मे एक संगठन ,एक नेतृत्व को आधार मनकर एक बने नेक बने की अवधारणा को प्रतिपादित करते हुए इस महा बैठक की शुरुआत किया जायेगा।इसके बाद आने वाले महीनों मे सम्भवतः फरवरी ,मार्च में इसी उद्देश्य को लेकर समाज का प्रादेशिक निर्वाचन भी कराया जायेगा जो पिछले निर्वाचन की तरह पूरे प्रदेश मे मतदान प्रक्रिया से संपन्न होगा।
महा बैठक मे प्रदेश के मानिकपुरी पनिका समाज के विभिन्न समितियों के शीर्ष पदाधिकारी सभी जिलों के अध्यक्ष,ब्लाक अध्यक्ष,गणमान्य सामाजिक जन ,संत,महंत,आमिन माताएँ तथा युवाओं का सम्मलित होना निश्चित हुआ है जो समाज के लिए शुभ संकेत है। बैठक मे सभी से विचार विमर्श कर समाज हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief