Explore

Search

July 1, 2025 3:49 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

कोटा नवागांव में गौरी-गौरा पूजा में शामिल हुए विधायक अटल श्रीवास्तव,कहा:गांव के सांस्कृतिक धार्मिक पूजा पाठ ही हम सबकी धरोहर है-


ग्राम नवागांव डबरीपारा में गौरी-गौरा मंच शेड निर्माण एवं सीसी रोड की घोषणा

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

कोटा विधानसभा के ग्राम सल्का नवागांव डबरीपारा में गौरी-गौरा पूजा में शामिल होने कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत नवागांव के सरपंच समलेश्वरी तंवर ने की। विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य ललिता धर्मेंद्र देवांगन, धर्मेन्द्र देवांगन, अरूण त्रिवेदी, प्रशांत अग्रहरी, हनुमान प्रसाद लहरे, रामेश्वर प्रसाद नायक, चोलाराम नायक, बनवाली चंदराम, दुखी बिरको, गवाहील यादव, विश्वजीत सिंह, गोविंद निषाद, जनकराम यादव, रूप चंद साहू, राजू जायसवाल, जोहन नायक, छेदी निषाद, रेशम लहरे, सोनऊ बिरको, मनराखन खुसरो सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

 

कोटा विधायक के ग्राम पहुंचने पर सरपंच सहित ग्रामवासियों ने स्वागत सत्कार किया और धार्मिक आयोजन गौरी गौरा पूजन में शामिल किया। विधायक अटल श्रीवास्तव ने साथियों के साथ परम्परा अनुसार गौरी गौरा पूजन किया एवं बैगा द्वारा पूजन के दौरान सोटे खाये और कोटा के विकास, शांति, सौहार्द और भाईचारा के लिए प्रार्थना किया। विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर पूजा के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बनवासी आदिवासी भाईयों की सांस्कृतिक एवं धार्मिक परम्पराये हमारे समाज की धरोहर है, ग्राम देंवता का पूजन गौर-गौरा का पूजन हम सबको सम्बल प्रदान करता है। कोटा में सभी धार्मिक परम्परायें हम सबकों मजबूत बनाते है, इन्हे बनाये रखना हम सबकी नैतिक जवाबदारी है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर ग्रामवासियों की मांग पर गौरी-गौरा मंच पर शेड निर्माण एवं डबरीपारा में सीसी रोड निर्माण की घोषणा की कार्यक्रम को सरपंच समलेश्वरी तंवर, जनपद सदस्य ललिता धर्मेंद्र देवांगन ने भी संबोधित किया। अतिथियों के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी, ग्रामवासी शामिल रहे। इस अवसर पर विधायक ने बच्चों के सुवागीत के समुह को सम्मानित भी किया। सुवा-गौरी-गौरा समिति ने विधायक सहित सभी अतिथियों का आभार प्रगट किया।
विधायक अटल श्रीवास्तव रतनपुर के गिरजाबंद पहुंचकर भगवान हनुमान जी के दर्शन कर क्षेत्र के खुशहाली की आर्शिवाद मांगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS