अम्बिका पुर कलेकटर को एक शिकायत कर राइस मिलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है ।शिकायत कर्ता गोधनपुर निवासी दीपक कुमार ने जो शिकायत किया है उसका मजनून इस प्रकार है:
विषयः- मिल संचालक राजू मितल के द्वारा उसना राईस मिल नहीं होने के बावजूद शासन अधिकारीयो से मिल के करीब 50700 क्विटल धान का उठाउ किया गया।
महोदय,
निवेदन है कि जय अम्बे एग्रोटेक दरिमा रोड स्थित राईस मिल आईडी क्रमांक MA 394684 के द्वारा शासन को चुना लगाया है जिसमे तत्कालीन खादय अधिकारी रविन्द्र सोनी SWC का मैनेजर संदीप गुप्ता ये दोनो के द्वारा उसना मिल नही होने पर भी अनुबंध की कार्यवाही की गई श्रीमान कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि जिला खादय अधिकारी के साथ मिली भगत करके शासन की धान का दुरूपयोग किया गया व शासन को भारी क्षति पूर्ति किया गया ।
यह कि तत्कालीन जिला खादय अधिकारी रविन्द्र सोनी के द्वारा 50 रू. प्रति क्विटल की दर से पैसा लेके अनुबंध किया गया तथा शासन लगभग करोडो रूपये का नुकसान हुआ यह कि शासन साथ हुए धोखा घडी को पुनः न हो सके।
महोदय से निवेदन है कि मिल संचालक जय अम्बे एग्रोटेक के संचालक राजू मितल व तत्कालीन खादय अधिकारी रविन्द्र सोनी के नाम से उचित कार्यवाही करने की कृपा करे।
दीपक कुमार
शिकायतकर्ता दीपक कुमार निवासी गोधनपुर