बिलासपुर:- भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा पखवाड़ा समापन समारोह में सामाज के विशिष्ट प्रतिभाओं का मंच में गरिमापूर्ण सम्मान किया गया। इसमें हाईस्कूल /हायर सेकंडरी के टापर 30 विद्यार्थियों को प्रतिभावान विद्यार्थी पुरस्कार, नेट सेट गेट पीएससी चयनित को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान, कृषि के क्षेत्र में शिवकुमार चंद्रवंशी कबीर धाम को कूर्मि कृषि रत्न सम्मान, हीरालाल कश्यप जांजगीर को कूर्मि कृषि भूषण सम्मान, श्रीमती दिव्या जदुनंदन वर्मा (महिला कृषक) को कूर्मि कृषि श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व्यास कश्यप विधायक ने सरदार पटेल जी के राष्ट्रीय एकीकरण को याद किया। उन्होंने सम्मानित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कूर्मि चेतना मंच द्वारा कूर्मियो की दिशा दशा व भविष्य निर्धारण हेतु चेतना जागृत करने वाले विभिन्न गतिविधियां, साहित्य प्रकाशन, नेतृत्व क्षमता विकास जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की ।
बैरिस्टर ठा छेदीलाल कृषि महाविद्यालय आडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह स्थल पर दिव्या कौशिक द्वारा सरदार पटेल जी की रंगोली चित्र कला ने सभी को आकर्षित किया। छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच का यह 31 वां वार्षिक अधिवेशन था जिसकी अध्यक्षता ईंजी लक्ष्मी कुमार गहवई,प्रदेशाध्यक्ष ने की । समाज विकास के लिए युवा पीढी को आगे आने उन्होंने आव्हान किया। अतिथियों ने *कूर्मि चेतना पंचांग 20225* का विमोचन किया एवं पंचांग के राष्ट्रीय संयोजक बी आर कौशिक ने पंचांग के पीछे प्रकाशित लेख को कैरियर विकास के लिए बहुउपयोगी बताया।प्रदेश स्तरीय वृहद आयोजन की अध्यक्षता बैजनाथ चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष अपेक्स बैंक ने की । विशिष्ट अतिथि ललित बघेल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय कुर्मी महासभा, श्रीमती तारा चंद्राकर प्रदेश कूर्मि समाज रायपुर महिला अध्यक्ष , मोरध्वज चंद्राकर महामंत्री प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज,रायपुर ,डॉ एल सी मढरिया सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं समाज सेवी ,प्रमोद नायक पूर्व जिलाध्यक्ष सहकारी बैंक बिलासपुर , गिरीश पटेल ,रमेश पटेल सरगुजा, रविन्द्र पटेल ललित बघेल डॉ जीतेन्द्र सिंगरौल रायपुर , रविन्द्र पटेल मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, प्रेमलाल पटेल पेंड्रा मरवाही, श्रीमती भारती कश्यप प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, नंदिनी पाटनवार, रंजना वर्मा,शकुंतला पाटनवार सहित समाज के विभिन्न फिरका प्रमुख मंचासीन हुए। कार्यक्रम के संयोजक देव चंद्राकर जिलाध्यक्ष ग्रामीण, द्वारा प्रथम सत्र का स्वागत भाषण व अनिल वर्मा जिला युवाध्यक्ष द्वारा द्वितीय सत्र स्वागत भाषण दिया गया। प्रदेश महासचिव डॉ विश्वनाथ कश्यप ने संगठन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । मंच संचालन माला चंद्राकर तथा रविन्द्र पाटनवार जिलाध्यक्ष शहर व प्रदेश कोषाध्यक्ष देवी चंद्राकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। पूरोहित प्रशिक्षण के राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ हेमंत कौशिक द्वारा संपादित *कूर्मि चेतना संस्कार दर्पण* का मंचीय अतिथियों द्वारा विमोचन कराया गया। कूर्मि वार्षिक अधिवेशन का आधार वक्तव्य सिद्धेश्वर पटानवार ने दिया एवं इसका संचालन प्रदीप कौशिक ने किया। इस बार कूर्मि सामाजिक सदस्यों द्वारा विशेष स्टाल लगाया गया था। इसमें १) पंजीयन आजीवन सदस्यता बैज वितरण,२)कूर्मि चेतना पंचांग 2025 , ३)पत्रिका चेतना के स्वर योगानुशीलन किताब, ४) नि: शुल्क रक्त, स्वास्थ्य परीक्षण, ५)प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र ६) वनौषधि केंद्र ७) कुटीर उद्योग हस्तशिल्प कला ८) छत्तीसगढ़ी कलेवा ९) अमृत तुल्य चाय/काफी शूगर फ्री चाय १०) जैविक रोगनाशी /आर्गेनिक खेती जैसे स्टाल पर शुरू से ही भीड़ लगी रही । डॉ अतीन गहवई व मेट्रो हास्पिटैल टीम द्वारा 125 लोगों नि: शुल्क रक्त परीक्षण किया गया।
इस समारोह को सफल बनाने में प्रदेश सचिव देवनारायण कश्यप,जमुना पाटनवार,कोमल पाटनवार, तोखन चंद्राकर, ईश्वरी चंद्राकर, सत्येन्द्र कौशिक डॉ हेमंत कश्यप,मधु कश्यप, नूरीता प्रदीप कौशिक ज्योति सिंगरौल, मीना पाटनवार ,आशा कश्यप, प्रीति पाटनवार, गायत्री कौशिक,ऋतु कुंभज, दुर्गेश नंदिनी, ओमिशा वर्मा,सुमन कौशिक, संतोष चंद्राकर, यज्ञेश कौशिक, ऋषि कश्यप, रामाश्रय कश्यप, अनिल चंदेल,पुनीतराम कश्यप, शुकदेव कश्यप,अशोक कौशिक, चमन चंद्राकर, दौलतराम कश्यप, यदुनंदन कौशिक,सुनील कश्यप,डा गणेश राम कौशिक,मोहन कश्यप, अश्विनी कश्यप,रमाकांत कौशिक,राजेन्द्र वर्मा, पुनाराम कश्यप, नरेन्द्र कौशिक,विनय कश्यप, ने विशेष सहयोग किया ।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief