Explore

Search

January 22, 2025 8:40 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

*झारखंड की जनता को विश्वास है, भाजपा सरकार का मतलब विकास है – केन्द्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू*

*भोर से देर रात तक , केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू प्रभार विधानसभा क्षेत्र पर कर रहे है धुआंधार प्रचार*

झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण की 43 सीटों पर चुनाव प्रचार अब चरम पर है। इन सभी सीटों पर 11 नवंबर को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। इनमें से चार विधानसभा सीट लातेहार, मनिका ,चतरा सेमरिया विधानसभा के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को जिम्मेदारी सौंपी है जो पिछले दो माह से वहां डेरा डाले हुए हैं अब चुनाव प्रचार अंतिम चरण पर है ।वे पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं , प्रभार के सभी सीटों पर चुनावी रणनीति के सभी आवश्यक पहलू पर पैनी नज़र रखे हुए हैं। श्री साहू प्रभार के सभी सीटों पर धुंआधार प्रचार- प्रसार कर रहे हैं ।

इसी कड़ी में झारखण्ड में आज सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के इन स्थान डहरमंगा ,परसौनी,नरचाखुर्द,राजानरचा,
नवादा,मंदाइन,कोइण्डा,पिपरा,बमण्डीहा, मलकपुर,बदामुण्डी, मलकपुर,शहरजाम,कनौदी ,इटखोरी, पसोनी सहित पन्द्रह स्थानो में जनसभा और चौपाल लगाकर भाजपा के विधायक प्रत्याशी श्री उज्जवल दास जी के पक्ष में मतदान करने एवं भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किये। जन सभा और चौपाल के माध्यम से श्री साहू ने कहा कि भाजपा सरकार का मतलब विकास का पर्याय है आप सभी के आशीर्वाद से झारखंड में भाजपा (एनडीए) की सरकार बनेगी तो प्रदेश की जनता की हित में ये निम्नांकित कार्य करेंगे
भाजपा ने झारखंड के 2.87 लाख सरकारी पदों पर निष्पक्ष भर्ती और पांच लाख स्वरोजगार के अवसर मिलेगा।
भाजपा, झारखंड की माताओं-बहनों को ‘गोगो दीदी योजना’ के माध्यम से प्रतिमाह 11 तारीख को 2,100 रुपये देगी ।
आदिवासी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल का विकास करेंगे। साथ ही जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक बनायेंगे।
राज्य के 21 लाख परिवारों को पक्का घर, मुफ्त बालू और नल कनेक्शन उपलब्ध करायेंगे
भाजपा की सरकार बनते ही झारखंड में घुसपैठियों को रोकने के लिए सख्त कानून बनेगा । जिसके तहत घुसपैठियों द्वारा कब्जाई गई जमीनों को वापस लौटायेंगे
जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा रद्द करने और सभी प्रमुख पेपर लीक के मामलों की जांच सीबीआई से करायेंगे।
फूलो-झानो पढ़ो बिटिया योजना के तहत गरीब और पिछड़े वर्ग की बेटियों को केजी से लेकर पीजी यानी परास्नातक तक की मुफ्त पढ़ाई कराई जायेगी ।
दो साल में नक्सलवाद का खात्मा करेंगे ।
पाच एकड़ तक की भूमि पर 5000 रुपये प्रति एकड़ के लिए कृषि आशीर्वाद योजना लागू करने और कृषक सुन-नीति के तहत 3100 रुपये प्रति क्विंटल तक धान की खरीद।
वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों को 2500 रुपये तक की मासिक पेंशन दिया जायेगा
आदिवासी समुदाय को समान नागरिक संहिता से बाहर रखेंगे । पेसा कानून से मुखियाओं और पंचायतों को सशक्त बनायेंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिंदेश्वर साहू, पेमन नायक, संतोष साहू, युगेश्वर, राखी गुप्ता,राजेश गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता,सतीश साव, संजय साव, काजल देवी ,युगेश्वर यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More