Explore

Search

November 6, 2024 2:04 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने वाले कथित भाजपा नेता ने पाटली पुत्र संस्कृति विकास मंच संगठन की विश्वनीयता पर प्रश्न खड़े कर दिया,नैतिकता के नाते अध्यक्ष पद से उनका इस्तीफा देना तो बनता है

कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा मे असामाजिक तत्वों ने किया बवाल्, समाज मे भारी आक्रोश, गृह मंत्री ,आईजी पहुंचे दामाखेड़ा,पी सी सी अध्यक्ष बैज के भी पहुँचने की खबर ,पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगो को किया गिरफ्तार,कई फरार

*बिना पूरी तैयारी के अंबिकापुर एयरपोर्ट का कल उदघाटन,एयरपोर्ट पर अभी रिफ्यूलिंग की व्यवस्था नहीं इसके कारण रेगुलर उड़ान अभी शुरू नहीं होगी*

बिलासपुर एयरपोर्ट आंदोलन के 5 साल 26 अक्टूबर को पूरे होंगे समिति सर्व धर्म सभा आयोजित करेगी

बिलासपुर 19 अक्टूबर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने छत्तीसगढ़ के चौथे एयरपोर्ट अंबिकापुर के कल के उद्घाटन को बिना पूरी तैयारी वाला कार्यक्रम बताया है। समिति ने कहा कि अभी महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर में विमान में रिफ्यूलिंग याने पेट्रोल भरने की पूरी व्यवस्था नहीं है इस कारण कल केवल उद्घाटन उड़ान होगी और बिलासपुर या रायपुर से रेगुलर हवाई सेवा के चालू होने में अभी समय लगेगा। समिति ने फ्लाई बिग एयरलाइंस के अधिकारियों से बातचीत के आधार पर कहा कि कल एक विमान लखनऊ से अंबिकापुर आएगा और वही विमान रायपुर तकजाएगा। लेकिन रेगुलर उड़ान अभी शुरू नहींहोगी। आने वाले समय में 3 दिन रायपुर से अंबिकापुर और तीन दिन बिलासपुर से अंबिकापुर सप्ताह में उड़ान चालू होने की उम्मीद है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा की राज्य सरकार बिना पूरी तैयारी के एयरपोर्ट का उद्घाटन कर रही है ऐसे ही बिलासपुर एयरपोर्ट में भी नाइट लैंडिंग का कार्य जमीन ट्रांसफर का कार्य आदि सभी कार्य आदि अधूरे पड़े हुए हैं इन सभी कामों को व्यवस्थित और तेजी से करने के लिए महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश की तर्ज पर एक पृथक संस्था या कंपनी का गठन किया जाना चाहिए जिसके पास व्यक्ति और प्रशासनिक सारे अधिकार तभी बिलासपुर अंबिकापुर और जगदलपुर एयरपोर्ट का तेजी से विकास हो सकेगा।

हवाई सुविधा जनसंख्या समिति के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी 26 अक्टूबर को बिलासपुर के जन आंदोलन के 5 साल पूरे हो रहे हैं इस अवसर पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन समिति के द्वारा रखा गया है। समिति ने सभी सहयोगी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताएं से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा आज महापौर रामशरण यादव के अलावा आगमन के कम से सर्वश्री रवि बनर्जी अशोक भंडारी दीपक कश्यप डॉ प्रदीप रही बद्री यादव चित्रकांत श्रीवास देवेंद्र सिंह ठाकुर महेश दुबे गजेंद्र श्रीवास्तव रमाशंकर बघेल आशुतोष शर्मा गोपी राव संतोष पीपलवा रणजीत सिंह खनूजा रविंद्र सिंह ठाकुर प्रतीक तिवारी नरेश यादव चंद्रप्रकाश जायसवाल हीरा यादव विजय वर्मा राकेश शर्मा मोहन जायसवाल मोहसिन अली साबर अली अखिल अली मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad