Explore

Search

July 1, 2025 3:02 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

*सक्रिय सदस्य बनाने भाजपा के एकदिवसीय कार्यशाला मे विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा: सदस्यता के बाद बनेंगे सक्रिय सदस्य,बूथों ओर मंडलों के होंगे चुनाव*

  • बिलासपुर । जनता पार्टी की सदस्यता अभियान के बाद पार्टी अब जिले के मंडलों में सक्रिय सदस्य बनाने की कवायद शुरू कर दी है जिसे लेकर आज जिला भाजपा कार्यालय में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित कर दायित्ववान कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया एक सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलाए गए सदस्यता अभियान में बिलासपुर जिला का परफॉर्मेंस पूरे प्रदेश में नंबर वन रहा 14 अक्टूबर तक की स्थिति में जिले में तीन लाख से भी अधिक सदस्य बना लिए गए हैं जो निर्धारित लक्ष्य के एकदम करीब है आप पार्टी के नेता मंडलों में सक्रिय सदस्य बनाने की तैयारी में जुट गए हैं कार्यशाला में प्रमुख विषय वक्ता के रूप में उपस्थित *बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक* ने जिले के कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक मंडलों में 200 सक्रिय सदस्य बनाने होंगे साथ ही बूथों ओर मंडल बॉडी का गठन प्रक्रिया शुरू किया जाएगा पार्टी ने लक्ष्य दिया था कि चुनाव परिणाम में प्राप्त मतों का 80 फीसदी सदस्य बनाए जाने के लक्ष्य निर्धारित किए गए थे बिलासपुर जिले में कुल चार लाख सदस्य बनाने की योजना बनाई गई थी जिसके हम काफी करीब हैं ऐसे लोगों जिनके पास मोबाइल सुविधा उपलब्ध नहीं है पार्टी ने उन्हें टारगेट करते हुए ऑफ लाइन सदस्य बनाने की सुविधा मुहैया कराई है अतः आप अभी भी सदस्य बना कर अपना लक्ष्य पूरा कर सकते हैं *भारतीय जनता पार्टी में *प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी* ने कहा कि अभी भी किसी कारण से जिन बूथों में 200 सदस्य नहीं बने हैं वहां आप ऑन लाइन या ऑफ लाइन सदस्य बना सकते हैं बूथ में जाने से सदस्यता अभियान को गति मिलेगी अब तक हुए सदस्यता अभियान को लेकर शक्ति केंद्रों में बैठक कर समीक्षा करे जो कार्यकर्ताओं ने 50 से अधिक सदस्य जोड़े हैं वे सक्रिय सदस्य बनने के पात्र होंगे उन्हें पार्टी की सक्रिय सदस्यता दिलानी है सक्रिय सदस्यता के सत्यापन उपरांत सूची जारी किया जाएगा और बूथों व मंडलों के चुनाव शुरू हो जाएंगे*भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने प्रस्तावना भाषण में कहा कि बिलासपुर के कार्यकर्ताओं ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है प्रदेश के शीर्ष नेताओं को बिलासपुर जिले से जो उम्मीदें थीं उस पर हम सभी खरा उतरे हैं लेकिन सदस्यता अभियान अभी भी जारी रहेगी आप अपने मंडलों में निवासरत कार्यकर्ताओं से संपर्क साध कर जानकारी ले ओर जिन्होंने किसी कारण वश सदस्यता के आंकड़े पूरे नहीं किए हैं उन्हें प्रेरित करे कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री मोहित जयसवाल ने किया इस अवसर पर भाजपा जिला कोशाध्यक्ष गुलशन ऋशि, जिला उपाध्यक्ष किशोर राय, बृजभूशण वर्मा,  सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS