–
विलासपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने एक बयान मे कहा कि सूरजपुर की घटना भाजपा और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रशासनिक क्षमता पर प्रश्नचिन्ह है? आज छत्तीसगढ़ में पुलिस परिवार सुरक्षित नही है, आम जनता अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित और भयभीत है ,
अभय नारायण राय ने कहा सूरजपुर तीसरी बड़ी घटना है ,इसके पहले बलौदा बाजार में अग्निकांड, लोहाराडीह कवर्धा की हत्या कांड हो चुकी है ,छत्तीसगढ़ एक शांतप्रिय राज्य है जहां ऐसी जघन्य घटनाएं 5 साल में कभी नही हुई पर इन 9 माह में जब से भाजपा की सरकार आयी है घटनाएं हो रही है?और लगातार मर्डर, छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेप,चैन स्कैनिंग, लूटपाट, चाकूबाजी ,डाका जैसी घटनाएं अनवरत हो रही है ,
राय ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ,गृहमंत्री विजय शर्मा अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन से बचने के लिए केवल अखबारों में बने रहने चाहते है,सूरज पुर में जघन्य हत्या कांड की घटना को हुए 24 घण्टे भी नही हुए और बालिका के साथ सामूहिक बलात्कार होना ,गम्भीर विषय है? आखिर अपराधियो को इतनी हिम्मत कहाँ से मिल रही है,बेखौफ होकर अपराध कर रहे है, राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसे ही कानून व्यवस्था चलता रहा तो एक शांत राज्य भी अपराध के आगोश में चला जायेगा,
अभय नारायण राय ने कहा कि कांग्रेस पीड़ित पुलिस परिवार के साथ खड़ी है, और भाजपा सरकार से मांग करती है कि अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दिलाये।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief