Explore

Search

November 22, 2024 5:21 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

विवादित जमीन कारोबारी,संतो और नेताओं के फोटो के साथ खुद को दिखा करता है गुंडागर्दी,फांसी लगाने वाली महिला भी इन्ही लोगो से परेशान थी,अब् पुलिस की परीक्षा की बारी

विलासपुर । टी टी ई की पत्नी ने गुंडागर्दी और छेड़खानी से त्रस्त होकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली बताया जा रहा है कि महिला प्रियंका सिंह 3 साल से इस प्रताड़ना और छेड़खानी से त्रस्त थी जिसके बाद उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर लगभग 3 मिनट का एक वीडियो बनाया जिसमें महिला ने शहर के कई रसूखदार लोगों पर आरोप लगाया है जिसमें चिकित्सक ,  कथित भाजपा समर्थक और कांग्रेस नेता  ,महिला वकील सराफा व्यापारी सहित अन्य लोग शामिल है महिला ने अपने आत्महत्या को लेकर फेसबुक में जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार कई लोगों को ठहराया है इसके बाद अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतिका का नाम प्रियंका सिंह है  उनके पति अजय सिंह रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत है। उनकी दो बेटियां है।

श्रीकांत वर्मा मार्ग मे साई मंदिर के पास कई बेसकीमती जमीन है जिस पर अपने आपको जमीन कारोबारी बताने वाले युवक की कहानी ऐसी है कि वह आये दिन नेताओं के जन्मदिन पर बधाई संदेश का बड़ा फ्लेक्स लगवा यह बताने का प्रयास करता है कि उसका पार्टी मे रसुक है और वह नेताजी का खास है ।यही नही वह शंकराचार्य के आगमन पर भी स्वागत का फ्लेक्स लगा अपना बड़ा फोटो दिखाता है ताकि लोग उनसे डरें और विवाद करने से बचे लेकिन फांसी लगाने वाली महिला ने जो आरोप लगाया वह तो अति गंभीर है । राजनैतिक रसुख का जबरिया दबाव बना वह गुंडागर्दी और छेड़खानी करना भी उसके आदत मे शुमार हो गया था । पुलिस वालों से भी उसके अच्छे संबंध बताया जाता है । आरोप तो यह भी है कि जमीन के कारोबार मे कुछ पुलिस वालों ने भी इस युवक के माध्यम से पैसे लगा रखे है ।  मृतका ने फेसबुक पर वीडियो शेयर करने के बाद मौत को गले लगा लिया उसे वक्त उनकी एक बेटी घर में मौजूद थी जब इसकी सूचना उनके पति अजय सिंह को मिली तो वह तत्काल घर पहुंचे। जहां स्थिति देखकर वह भावुक हो गए। महिला के द्वारा वीडियो में बताया जा रहा है कि पिछले 3 सालों से वह इससे पीड़ित थी लेकिन अब सवाल यह उठता है कि महिला ने क्या इसकी शिकायत पुलिस से की थी और अगर पुलिस से इसकी शिकायत की गई थी तो पुलिस ने इस दिशा में एक्शन क्यों नहीं लिया महिला सुरक्षा की बात कहने वाली भाजपा की यह सरकार किस तरह से महिला को सुरक्षा दे रही है यह बड़ा प्रश्न है । 

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी ।  महिला ने पोस्ट में जिन लोगों का नाम लिया है उनसे भी अब पूछताछ की जाएगी क्योंकि इसमें से एक व्यक्ति कांग्रेस नेता है तो एक आदतन बदमाश जो विवादित  जमीन कारोबारी भी है के अलावा  एक चिकित्सक भी है। इन सभी से अब पुलिस पूछताछ करेगी लेकिन सवाल फिर भी वही है कि क्या छेड़खानी और दबंगई  इस कदर बढ़ गई है कि एक महिला को इसकी वजह से अपनी जान देनी पड़े । क्या इन आरोपियों को पुलिस और कानून का कोइ डर, भय नही है हालांकि पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि घटना मे जिसकी भी संलिप्त्तता होगी सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी चाहे वह कोई भी हो ।पुलिस को यह भी निष्पक्षता से जाँच करनी होगी कि महिला ने जिन लोगो के खिलाफ जो आरोप लगाए है उसमे कितनी सच्चाई है ?

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad