Explore

Search

January 31, 2026 11:29 am

*डीआईजी-सीआईएसएफ सेंट्रल जोन, भिलाई ने एनटीपीसी लारा का दौरा किया*

डीआईजी सीआईएसएफ सेंट्रल जोन, भिलाई श्री दया शंकर ने 27 सितंबर 2024 से 29 सितंबर 2024 तक एनटीपीसी लारा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना प्रमुख -लारा श्री अनिल कुमार, जीएम (ओएंडएम) श्री राजीव रंजन, और जीएम (प्रोजेक्ट) श्री रवि शंकर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

श्री दया शंकर ने संयंत्र क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और यह सुनिश्चित किया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल पूरी तरह लागू हैं। इसके अलावा, उन्होंने एनटीपीसी लारा के प्रमुख (एचओपी) के साथ मिलकर नए निर्मित फायर टेंडर पार्किंग एरिया का उद्घाटन किया, जो संयंत्र की आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करेगा।

सुरक्षा प्रोटोकॉल और परिचालन दक्षता को मजबूत करने की दिशा में, विज़िट के दौरान, उन्होंने श्री महावीर सिंह, डिप्टी
कमांडेंट, (प्रभारी) सीआईएसएफ लारा यूनिट और सीआईएसएफ लारा यूनिट के अन्य अधिकारीगण के साथ सीआईएसएफ लारा यूनिट की समीक्षा की.

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS