Explore

Search

July 1, 2025 10:09 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

आमदनी का जरिया नहीं होना चाहिए मठ और मंदिर और ना ही सरकारीकरण होना चाहिए- निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ( शंकराचार्य)*

*जगतगुरु शंकराचार्य निश्चयानंद सरस्वती जी महाराज पहुंचे शहर ,स्टेशन में ,आत्मीय स्वागत,तीन दिवसीय दर्शन दीक्षा एवं संगोष्ठी मैं भक्तों के सवालों के जवाब दिए*

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

बिलासपुर। तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डुओं के प्रसाद को लेकर चल रहे विवाद के बीच श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा है कि मठ मंदिर को आमदनी का जरिया बनाएंगे तो ऐसा ही होगा। मठ मंदिरों का दोहन नहीं होना चाहिए। मठ मंदिरों का सरकारी करण हो गया है। जबकि मंदिरों का रखरखाव शंकराचार्य मार्गदर्शन में होना चाहिए तो ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होगी। मठ मंदिरों का सरकारी करण नहीं होना चाहिए।
बिरकोना रोड अशोक वाटिका में शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने दर्शन दीक्षा एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में भक्तों के सवालों के जवाब भी दिए। एक भक्त के द्वारा गौ हत्या के सवाल पर जवाब देते हुए निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब वह कहते थे गौ हत्या बंद करो गांव की रक्षा करो गौ माता की रक्षा करो और इसी मुद्दे को लेकर हुए प्रधानमंत्री भी बने थे और आज जब वह प्रधानमंत्री हैं तो अब गौ रक्षक गुंडे हो गए। उन्होंने वर्तमान युग में पशुओं की कमी खेत की जुताई में आधुनिक यंत्रों के प्रयोग किए जाने बैलगाड़ी का प्रयोग कम करने तथा आधुनिक युग में जो हो रहा है उसे लेकर उन्होंने भक्तों को अनेक जानकारी दी। किस प्रकार से बैलगाड़ी ने आज बड़े वाहन का रूप ले लिए हैं। खेतों में बैल नहीं आधुनिक यंत्रों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने अनेक भक्तों के सवालों के जवाब दिए ‌ भक्तों को दीक्षा दी।
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का आज शहर आगमन हुआ । उसलापुर स्टेशन में पीठ परिषद ,आदित्य वाहिनी ,आनंद वाहिनी के समस्त कार्यकर्ता उनके भक्तों ने उनका स्वागत किया। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक शैलेश पांडे, आदित्य वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष टीकाराम साहू, श्रीमती सीमा तिवारी ,बंशीधर दीवान, उत्तम शर्मा, संदीप पांडे संदीप,पांडे, रोशन अवस्थी, राजा शर्मा अंकित गौरहा, विवेक बाजपेई, चंद्रचूड़ त्रिपाठी,आदित्य वाहिनी के अनेक सदस्य अनेक सदस्यों ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलना सरस्वती महाराज की आरती एवं पुष्प माला से स्वागत किया ।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

*राज्य सरकार से कहेंगे संस्कृत का अध्यापन शुरू करें*

एक भक्त के सवाल पर स्वामी निश्चलानंद महाराज ने कहां है कि छत्तीसगढ़ राज्य के युवा और बच्चे संस्कृत की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्य में उन्हें न जाना पड़े इसलिए विष्णु देव सरकार से वे यहां संस्कृत विद्यालय और संस्कृत भाषा के अध्यापन के लिए चर्चा करेंगे छत्तीसगढ़ में संस्कृत के पाठ्यक्रम शुरू होना चाहिए तथा यहां की संस्कृति का विलुप्त ना हो इसके लिए सरकार से चर्चा भी करेंगे।

*कल 12 बजे दोपहर को पत्रकारों से करेंगे मुलाकात*

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज कल बिरकोना रोड अशोक वाटिका में दोपहर 12:00 बजे पत्रकारों से बातचीत करेंगे। उनके सवालों का जवाब देंगे। कल 11:00 से दर्शन दीक्षा एवं संगोष्ठी कार्यक्रम शुरू होगा। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने सभी भक्तो से अपील की है कि वह कल प्रातः 11:00 बजे अशोक वाटिका में स्वामी जी का आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचे। 2 अक्टूबर को दर्शन दीक्षा संगोष्ठी
के बाद स्वामी निश्चयानंद सरस्वती जी महाराज की शाम को आरती होगी और आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

*40 मिनट तक हनुमान चालीसा करें*

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि जीव आत्मा का दूसरा नाम परमात्मा है। 40 मिनट तक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। राम नाम को लेकर उन्होंने कहा कि अग्नि सूर्य और चंद्रमा के बीच राम तत्व हैं इस पर विचार करें राम नाम का आध्यात्मिक करें पूरा ज्ञान प्राप्त होता है। एक सवाल के जवाब में कहा कि हमें जीवन में सात्विक आहार लेना चाहिए और अच्छी आदत होने से मन परिपक्व होता है। जीवन को उत्कृष्ट बनाने के लिए वेदों को वेदों का जीवन में अपेक्षित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ अध्यात्म एवं धर्म से जुड़ना चाहिए। हमे कुसंगति से बचना चाहिए अराजकता से दूर रहना चाहिए। आज दर्शन दीक्षा के दौरान उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने तथा गौ रक्षा और युवाओं को आगे आने की बात कही है। आज पूर्व विधायक शैलेश पांडे,संदीप पांडेय,रोशन अवस्थी सहित भक्ति जनो ने स्वामी निश्चयानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनंद वाहिनी की श्रीमती गीता तिवारी, संध्या दीवान, इंदिरा शर्मा, सविता शर्मा, अमित दुबे ,रामेनद्र दुबे,जयोतिद्र उपाध्याय,पदमेश शर्मा, सृजन शर्मा, के अलावा भक्तगण काफी संख्या में उपस्थित थे‌ ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS