Explore

Search

July 1, 2025 3:02 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

हिंदू हित और नारी सम्मान के लिए सक्रिय युवक पर गंभीर आरोपों की झड़ी,वायरल हुए आडियो ने पोल खोला,भाजपा और हिंदुत्व से जुड़े नेताओ को आडियो की सच्चाई जानने पहल करनी चाहिए

बिलासपुर:  आपको याद होगा कि विधानसभा चुनाव के पहले कवर्धा में झंडा विवाद को लेकर सामाजिक वैमनस्यता की जो घटना हुई उसमे विजय शर्मा समेत कई लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । यही विजय शर्मा हिंदुओ के ध्वज वाहक के रूप में उभरे  और भाजपा ने उसे विधानसभा का प्रत्याशी बना दिया । चुनाव हुआ और धर्मभीरू मतदाताओं ने विजय शर्मा को विधायक बना दिया । राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो विजय शर्मा  की बड़ी लाटरी लग गई ।किस्मत ने साथ दिया और सक्रिय राजनीति में कदम रखते ही श्री शर्मा  को  पहली ही बार में गृह मंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री साथ में उप मुख्यमंत्री भी बना दिया गया। बिलासपुर में भी एक शक्स ” विजय शर्मा” बनने जी तोड़ कोशिश कर रहा लेकिन उसके ऊपर जिस तरह के गंभीर आरोप लग रहे है उसको भाजपा तथा हिन्दुत्व की रक्षा  के लिए सदैव तत्पर लोगो को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि जिस युवक पर आरोप लग रहा वह भाजयुमो और भाजपा से जुड़ा हुआ है तथा महिलाओं के कथित हित के लिए एक संगठन भी चला रहा है ।पूरे शहरमे वह हिंदुत्व की कथित रक्षा के लिए भी दौड़ धूप करता है ।नारी शक्ति” के लिए वह आए दिन सक्रिय! रहता है ।इसका वह अपने आपको संस्थापक भी बताता है।अपने आपको समाज सेवक बताने में भी वह कोई गुरेज नहीं करता लेकिन वायरल हुए एक आडियो ने इस युवक की पोल खोल दी है हालांकि हम इस आडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते मगर मगर इस कथित हिंदू हृदय सम्राट ने आडियो के बारे में कह दिया है कि लड़की पर दबाव डालकर एस पी दफ्तर के पास वह आडियो तैयार किया गया है अब हमे नही मालूम कि आडियो बनाने वाला और उक्त युवती कौन है और आडियो बनाने के पीछे उनका मकसद क्या है ?
वायरल ऑडियो की मदद से मिली जानकारी के अनुसार   एक पीड़ित लड़की पर दबाव बना कर उससे एक लाख रुपए लिए गए। पीड़ित महिला ने सारी जानकारी वायरल ऑडियो में कबूला हैं। पीड़िता का कहना हैं कि उस पर दबाव बना कर झूठा FIR दर्ज कराया और मदद करने के नाम पर एक लाख रुपए ऐंठ लिए पीड़िता का ये भी कहना हैं की नारी शक्ति में लड़कियों का एक सिंडिकेट काम कर रहा हैं जो की फर्जी FIR कराने में उक्त चर्चित युवक की मदद करते हैं जिसके चलते उसकी  कमाई होती हैं।  विभिन्न थानों में अक्सर उसकी आए दिन  उपस्थिति रहती है । पीड़िता का ये भी आरोप हैं कि वह मौका देख कर लड़कियों के साथ गलत हरकत भी करता हैं वह अपने आपको भाजपा का नेता बता कर अपना रसूख जमाया करता हैं। भाजपा और हिदुत्व संगठन के नेताओ को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए ताकि सारा और सही तथ्य सामने आ सके ।

 

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS