Explore

Search

January 20, 2025 12:06 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

नराकास के तत्वावधान में बैंक ऑफ बड़ौदा ने हिंदी राजभाषा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया आयोजन

हिंदी राजभाषा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता: कंचन शर्मा प्रथम, अमन कुमार रहे द्वितीय

बागपत, – भारत सरकार के गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा संचालित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) के तत्वावधान में बैंक ऑफ बड़ौदा, बागपत शाखा द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें केंद्र सरकार से जुड़े कार्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में केनरा बैंक की कंचन शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नेहरू युवा केंद्र बागपत के अमन कुमार द्वितीय और चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान के डॉ. विकास गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार श्रेणी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शोभा कुमारी चंद्रा और बैंक ऑफ बड़ौदा की दीप्ति शर्मा ने संयुक्त रूप से स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता अश्विनी कुमार, अध्यक्ष नराकास, बागपत के मार्गदर्शन और बैंक ऑफ बड़ौदा के मंजीत साव के सहयोग से संपन्न हुई।

विजेताओं का सम्मान 18 सितंबर को

नराकास बागपत के सचिव अभय नाथ मिश्र ने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार 18 सितंबर 2024 को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 15वीं अर्धवार्षिक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts