बिलासपुर । प्रदेश की भाजपा सरकार कैसी चल रही है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सरकार और पार्टी के लोगो पर किस तरह नियंत्रण है इसका खुलासा दुर्ग रायपुर के सांसद का सार्वजनिक बयान विधायक पुरंदर मिश्र द्वारा उप मुख्यमंत्री को लिखे पत्र से पूरी तरह स्पष्ट हो जाता है ।छत्तीसगढ़ में बीजेपी के माननीय विधायक स्वयं बोल रहे कि साय सरकार कैसी चल रही है ।बात अपराधों की हो या अन्य विभाग की नाकामी हो, सब समझ रहे है।
उक्त बयान देते हुए पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि रायपुर के बीजेपी के विधायक ने माना कि अपराध बढ़ रहे है। रायपुर के सांसद सीमेंट कंपनियों द्वारा सिंडिकेट बनाकर सीमेंट के दाम में 50 रुपए की वृद्धि किए जाने से नाराज हैं ।
उधर दुर्ग के सांसद विजय बघेल भी धरना पर बैठने की चेतावनी देते हुए स्पष्ट कह रहे है मोदी की गारंटी पूरी नहीं हुई है । भाजपा सांसदों,विधायकों के बयान से स्पष्ट होता है कि सरकार ठीकठाक नही चल रही और पार्टी के लोग साय सरकार की कार्यशैली से नाराज है ।ऐसे में अगर विपक्ष किसी समस्या वाले विषय को उठा रहा है तो कहाँ गलत है। अभी तो दो सांसद और एक विधायक का ही बयान आया है ऐसा न हो कि आने वाले दिनों में साय सरकार के खिलाफ सांसद,विधायकों की संख्या बढ़ जाए।