Explore

Search

July 9, 2025 1:02 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

अपने जन्म दिवस पर पौधे लगाकर,वृक्ष का जन्म दिवस मनायें-पं गिरधर शर्मा


बिलासपुर ।जंगल मितान कल्याण संस्था बिलासपुर छत्तीसगढ़ के 31वर्ष पूर्ण होने पर आज 30 अगस्त दिन शुक्रवार को विकास नगर 27 खोली स्थित उद्यान में 31 वर्ष पूर्व लगाये गये वटवृक्ष,रुद्राक्ष,चंदन,बेल,आँवला,हर्रा,बहरा,नीम,पीपल,आम आदि वृक्षों का पूजन आरती,रक्षासूत्र बांधकर एवं पर्यावरण शुद्धि हेतु हवन अनुष्ठान कर जन्मदिन मनाया गया । आज श्रीकृष्ण छट्ठी पर्व को देखते हुये कथा वाचक,कवि,साहित्यकार,समाज सेवक,रुद्राक्ष मनीषी पं. गिरधर शर्मा ने समाज के प्रत्येक व्यक्तियों से अपील की है कि वो पर्यावरण व अपने जीवन को सुरक्षित रखने हेतु अपने जन्म दिवस पर कम से कम एक पौधा लगावे ।
 कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ विनय पाठक ने कहा कि मुझे लगता है पहली जंगल मितान संस्था है जो जन्म दिवस पर वृक्ष लगाना उसको बचाने रक्षासूत्र बांधकर वृक्षों का पूजन वंदन करती है आज पर्यावरण बचाने समाज को संदेश देती है उन्होंने संस्था के अध्यक्ष अखिलेश बाजपेयी को बधाई दी एवं संस्था के संस्थापक मार्ग दर्शक पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी का जन्म दिवस पर श्रीफल शाल पहनाकर स्वागत किया ।
जंगल मितान संस्था के अध्यक्ष पूर्व पार्षद अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी ने बतलाया कि लगातार 31 वर्षों से जंगल मितान छग संस्था नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अपना**योग्य दान दे रही है ।हमे कहने में गौरव है कि आज तक संस्था ने हज़ारों वृक्ष लगाये है जो आज पेड़ बन प्राणवायु व पर्यावरण की रक्षा कर रहे है ।उन्होंने बतलाया कि आज से तीस वर्ष पूर्व 30/8/1994 को जन्म दिवस पर तत्कालीन सीपत विधायक,समाजसेवी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने वटवृक्ष का पेड़ लगाया था ।उनसे प्रेरणा लेकर जंगल मितान संस्था छत्तीसगढ़ लगातार पौधा रोपण एवं रक्षासूत्र बांधकर पौधों को बचाने कार्य करते आ रही है ।आज भी संस्था ग्राम सीपत एवं कर्रा में 508 वृक्ष लगा रही है । उसी परिप्रेक्ष्य में आज विख्यात भागवत आचार्य डॉ गिरधर शर्मा जिन्हें हम रुद्राक्ष पुरुष भी कहते है आचार्यश्री ने ही पूजन हवन आरती अनुष्ठान कर श्री बाजपेयी को आशीर्वाद दिया* ।
अध्यक्ष काव्य भारती,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने अखिलेश की प्रशंसा करते हुये कहा कि उनके पर्यावरण योगदान से हम सबो को सीखने की ज़रूरत बतलायी ।उन्होंने बतलाया कि वटवृक्ष लगाने के दिवस 30 अगस्त 1994 से वो अपना जन्म दिवस प्रत्येक वर्ष इस वृक्ष की पूजा आराधना हवन रक्षासूत्र बांधकर कर मनाते चले आ रहें है*
*ज्ञात हो इस बगिया में 1994से अब तक प्रमुखों में सर्वश्री बलराम जाखड,हरीश रावत,अनिल शास्त्री,मोहसीना किदवई,अर्जुन सिंह,दिग्विजय सिंह,कमल नाथ,अजीत जोगी,राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला,बी आर यादव,डॉ चरण दास महंत,अमर अग्रवाल,बद्रीधर दीवान,धरमलाल कौशिक,डॉ विनय पाठक,डॉ सोम यादव,किशोर राय,श्रीमती वाणी राव,अशोक पिंगले,अशोक अग्रवाल,ठाकुर धर्मजीत सिंह,शेलेश पाण्डेय,श्रीमती रश्मि सिंह,राजेश पाण्डेय,अटल श्रीवास्तव,,डॉ अजय पाठक ,मनीष दत्त,डॉ विजय सिन्हा,डॉ देवेन्द्र सिंग ,रामशरण यादव,अरुण सिंह चौहान,,सहित वरिष्ट नेता गण,आइ ए एस ,आइ पी एस,वनविभाग,चिकित्सक,शिक्षाविद,पत्रकार,साहित्यकार,समाज सेवकों ने पौधा रोपा है ।
*उक्त अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों में  पं गिरधर शर्मा,डॉ विनय पाठक ,डॉ विजय सिन्हा,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,योगेश तिवारी,अमित पोरवाल,डॉ अजय पाठक,महेश श्रीवास,डॉ बिबे,डॉक्टर उषा किरण बाजपेयी,मीनू बाजपेयी,चन्द्र शेखर बाजपेयी,अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,देव चटर्जी,महेश शर्मा,,भावना बाजपेयी,रितेश श्रीवास्तव,मनहरण पुरी,गोलू गोस्वामी,मनोज ठाकुर,पप्पू सिकरवार,ओम् प्रकाश पटेल,चन्द्र मोहन,राम नारायण पटेल,त्रिवेणी भोई कु शांति बहन,स्काउट गाइड के सी एल चंद्राकर,विजय यादव,भूपेन्द्र शर्मा,शशांक विश्वकर्मा,यशवंत देवांगन,तुषार विश्वकर्मा,गोपी यादव,धवानी हुमने,नितेश चंद्राकर,प्रियंका यादव,रागिनी यादव,सहित काफ़ी लोग उपस्थित थे ।
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS