Explore

Search

September 15, 2024 5:02 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा :आदरणीय मुख्यमंत्री जी मंदिर की दानपेटी से लेकर सराफा व्यापारी तक चोरों और डकैतों का आतंक है,जनता त्राहिमाम कर रही है ! *व्यापारियों में जानमाल की सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल है,व्यापार करें की जानमाल बचायें

पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने पूछा:मुख्यमंत्री जी जुआ और सट्टा से  प्रतिदिन  कितना “विष्णुभोग” लग रहा है ? सरकार अपराध नियंत्रण का ढोंग कर रही है ,रोज़ रोज़ की चाकू बाजी,हत्या और दुष्कर्म की वारदातों से बिलासपुर अशांत हो गया है 

क्राइम ब्रांच आफिसर बनकर चोरी करने वाले गिरोह के दो महिला सदस्य गिरफ़्तार तीस लाख नगद बरामद एसपी ने की सराहना

बिलासपुर ए.सी.सी.यु. टीम बिलासपुर एवं थाना सिरगिट्टी की कार्यवाही।
बिलासपुर।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप आईपीएस उमेश गुप्ता सायबर सेल प्रभारी अनुज कुमार ने बिलासगुड़ी में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि पुलिस ने फर्जी क्राइम अधिकारी बन कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो महिला सदस्यों को गिरफ़्तार कर चोरी किए गए रक़म में से तीस लाख रुपये बरामद किया है ।अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई उनकी तलाश जारी है ।

पुलिस के मुताबिक़ घटना के बाद थाना सिरगिट्टी एवं ए.सी.सी.यु. टीम द्वारा शहर के लगभग 300 से ज्यादा सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने के बाद संदिग्धो की पहचान की गई ।सायबर सेल की आधुनिक तकनिकी सहायता से मामले को सुलझाने में सफलता मिली।गिरफ्तार आरोपियों में
सिंधु वैष्णव पिता विजय वैष्णव उम्र 25 साल निवासी तिफरा जोन कार्यालय के सामने थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर
रानी बैरागी पति अवध बैरागी उम्र 30 साल निवासी भारतीय नगर एल 3 गली थाना सिविल लाईन बिलासपुर एवं मध्यप्रदेश के सागर स्थाना देवरी की रहने वाली है ।आरोपियों से 30 लाख रू नगद बरामद करने में पुलिस सफल रही है ।


चौदह अगस्त को सिरगिट्टी निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13.अगस्त की रात जब वो राजनांदगांव से वापस घर आया तो पता चला कि 13 अगस्त को दोपहर 12 से 01 के बीच चार पुरुष एवं दो महिला घर मे घुस गये और अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया वो गले मे परिचय पत्र लटकाये हुये थे और घर मे महिलाओ को यहा से हिलोगे तो तुम्हे जान से मार देगें कहकर धमकी दे रहे थे और इनके घर मे सकरी निवासी विधा प्रकाश पाण्डेय द्वारा रखवाये हुये पेटी को ढुढने लगे और पेटी को लेकर अज्ञात चोर भाग गये प्रार्थी ने विधा प्रकाश पाण्डेय को फोन कर इसकी जानकारी दिया तब विधा प्रकाश पाण्डेय बताया कि पेटी के अंदर पैसा एवं जमीन संबंधी कागजात रखा हुआ था जिसकी जानकारी प्रार्थी को होने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को दी गई जिस पर तत्काल कार्यवाही करने व आरोपीयो को पकडने के निर्देश दिया गया जिस पर ए.सी.सी.यु. बिलासपुर एवं थाना सिरगिट्टी की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियो की पतासाजी करने एवं जानकारी एकत्र करने शहर में लगे 300 से अधिक सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाला गया जिससे संदिग्धो का हुलिया एवं वाहन की बारिक जानकारी प्राप्त हुई इसी क्रम में संयुक्त टीम द्वारा लगातार पतासाजी करते हुये सायबर सेल बिलासपुर की तकनिकी सहयता से आरोपियो के शहर में ही छिपे होने की पुखता जानकारी प्राप्त होने पर संयुक्त टीम द्वारा सावधानी पुर्वक योजनाबद्ध तरिके से घेराबंदी कर फर्जी क्राइम ब्रांच गिरोह के 02 महिला सदस्यो को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी हुई राशि मे से आरोपिया सिंधु वैष्णव से 20 लाख एवं रानी बैरागी से 10 लाख कुल 30 लाख रुपये जप्ती किया गया है प्रकरण मे शेष आरोपियो की पहचान कर ली गई है जिनकी पता तलाश की जा रही है। इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/ए.सी.सी.यू.) अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन आईपीएस उमेश गुप्ता थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी प्रभारी ए.सी.सी.यू. निरी. राजेश मिश्रा, थाना सिरगिट्टी व ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) के स्टाफ़ की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।

 बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आम लोगो से अपील की है कि अपराधियों को पकड़ने में शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा लगातार कारगर साबित हो रहे है , लोग अपने मकान एवं दुकानों में ज़्यादा से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरा लगवाए ताकि ऐसी घटनाओं में शामिल आरोपियों को पकड़ा जा सके ।

 

CBN 36
Author: CBN 36

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad