Explore

Search

December 5, 2025 8:28 pm

सिम्स में एक मेडिकल इंटर्न के उत्पीड़न को न्याय दिलाने पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने आईएमए के बिलासपुर और प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र


बिलासपुर। पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने अध्यक्ष,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन,छत्तीसगढऔर अध्यक्ष,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन,बिलासपुर को पत्र लिखकर  बिलासपुर में सीआईएमएस अस्पताल में मेडिकल इंटर्न के उत्पीड़न के संबंध में आईएमए के समर्थन के लिए अनुरोध  किया है और कहा है कि जैसा कि आप जानते हैं, हमारे शहर बिलासपुर में एक CIMS अस्पताल और मेडिकल कॉलेज है, जहाँ मेडिकल इंटर्न की ड्यूटी होती है, और उनमें से ज्यादातर गर्ल्स इंटर्न हैं, जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। इसी महीने मेडिकल इंटर्न ने सरकार को पत्र लिखा है. और बिलासपुर के कलेक्टर ने अपनी आपबीती सुनाई कि कैसे उन्हें CIMS के एक डॉक्टर द्वारा परेशान किया जा रहा है और विभिन्न तरीकों से धमकी दी जा रही है।

इस शिकायत के आलोक में, मैं आईएमए के सभी डॉक्टरों से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आएं और पीड़ित इंटर्न का समर्थन करें। यह सुनिश्चित करना हमारी ज़िम्मेदारी है कि उन्हें न्याय और सुरक्षित कार्य वातावरण मिले।मुझे आशा है कि आप इस मामले को गंभीरता से लेंगे और अपना सहयोग देंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS