Explore

Search

September 14, 2025 8:08 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

विभाजन की विभीषिका दिवस मनाने का उद्देश्य भविष्य में किसी भी देश में वैसा दुबारा घटनाएं न हो ,लोगो को जागरूक किया जा रहा,भाजपा को तिरंगा से कोई नफरत नहीं

बिलासपुर ।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ,भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमप्रकाश पांडेय ने आज यहां कहा कि  भाजपा द्वारा आजादी की वर्षगांठ की पूर्व संध्या हर साल विभाजन की विभीषिका  दिवस मनाया जाता है इसका उद्देश्य यह कदापि नहीं है कि भाजपा को तिरंगा  से नफरत है । तिरंगा झंडा हमारे लिए ही क्या पूरे  देशवासियो के लिए शान है और रहेगा । दरअसल भारत को स्वतंत्रता विभाजन की शर्त पर मिला और देश विभाजन के दौरान लाखों लोग मारे गए ।उन मृतात्माओं को श्रद्धांजलि देने और भविष्य में  कभी किसी भी देश में ऐसी नौबत आए तो ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से भाजपा विभाजन की विभीषिका दिवस मनाती है ।

श्री पाण्डेय ने इस प्रश्न पर कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय में 60 वर्षों  तक तिरंगा नहीं फहराया गया फिर अचानक भाजपा को तिरंगे के प्रति इतना मोह और प्रेम कैसे जाग गया जो तिरंगा यात्रा निकालने के साथ ही घर घर तिरंगा का नारा दिया जा रहा है ,जो बातें कही और अन्य मुद्दों पर उनसे जो चर्चा हुई वह सारी बातें देखिए वीडियो में  

 

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS