वन्दे मातरम् मित्र मंडल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर भव्य आयोजन की तैयारी *25 अगस्त को समारोह के मुख्य वक्ता होंगे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन
बिलासपुर- वन्दे मातरम् की 157 वीं बैठक देशहा श्रीवास भवन में एवं अरपा पार बैठक सरस्वती शिशु मंदिर राजकिशोर नगर में संपन्न हुई।
मित्र मंडल के संयोजक महेन्द्र जैन ने बताया कि पिछले तीन वर्ष में वन्दे मातरम् मित्र मंडल ने सफाई मित्रों की बस्ती में मंदिर निर्माण,सामाजिक समरसता, लव जेहाद, धर्मांतरण रोकने प्रयास, 6 यादगार यात्राएं,32 मंदिरों में हनुमान चालीसा,अनेक पार्कों की असामाजिक तत्वों से मुक्ति हेतु प्रयास सहित अनेक रचनात्मक कार्य किए जिसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया।
तीन वर्ष पूर्ण होने पर तीसरी वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया समारोह के *मुख्य वक्ता सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन एवं अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र संघचालक डॉ पूर्णेंद सक्सेना करेंगे*।
कार्यक्रम 25 अगस्त को सिम्स ऑडिटोरियम सदर बाजार में होगा।
दोनों बैठकों में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखे एवं बांग्लादेश की घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त किया। सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि जो भी संगठन हिन्दू हित के लिए कार्य करेगा बन्दे मातरम मित्र मंडल उसे हर प्रकार की सहायता करेगा एवं उनके कार्यक्रमों में शामिल होगा।
13 अगस्त को सरस्वती शिशु मंदिर राजकिशोर नगर से शुरू हो रही शोभा यात्रा में वन्दे मातरम् मित्र मंडल के सभी सदस्य सम्मलित होंगे।
13 अगस्त को ही सर्व हिन्दू समाज द्वारा आयोजित आक्रोश रैली में भी वन्दे मातरम् मित्र मंडल गांधी चौक पहुंच कर रैली में शामिल होंगे एवं रैली को सफल बनाएंगे।
वक्ताओं ने बंगला देश की घटनाओं से सबक लेने की जरूरत बताई साथ ही हिन्दू समाज को संगठित एवं शसक्त होने की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रफुल्ल मिश्रा ने नवंबर माह में होने जा रही हरिद्वार ऋषिकेश की यात्रा के बारे में जानकारी दी।
बैठक को श्रीवास समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र श्रीवास एवं कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास ने भी संबोधित किया।
बैठक के आयोजक रमेश श्रीवास ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
सैकड़ों हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ,योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई बिलासपुर। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पहल धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय ...
बिलासपुर ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 52 रेल परिवार के सदस्य माह जून 2025 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त ...
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने गर्भपात को मानसिक क्रूरता बताकर तलाक मांगने वाले पति की अपील को खारिज कर दिया है। जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डिवीजन ...
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने अवैध गिरफ्तारी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप पर दायर याचिका को खारिज करते हुए दो टूक कहा कि जब याचिकाकर्ताओं ने समय पर जमानत बांड प्रस्तुत ...
प्रेरक व्याख्यान, कर्मयोग और नेतृत्व पर दिए विचार कहा ,सच्चा कर्मयोगी वही ,जो अपनी कंपनी को सिर्फ़ नौकरी का स्थान नहीं बल्कि अपनी पहचान मानकर काम करे बिलासपुर।जीतने वाले कुछ ...