Explore

Search

July 1, 2025 10:49 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

आईएएस बनी सुरभि श्रीवास्तव का जनपद आगमन पर स्वागत

छत्तीसगढ़।2024 बेच की आईएएस अधिकारी सुरभि श्रीवास्तव के ननिहाल सुल्तानपुर पहुँचने पर गाँव घर के लोगो एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ,लायंस क्लब मिड टाऊन, और जिला सुरक्षा संगठन ने सुल्तानपुर जोरदार स्वागत किया और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के भी नारे लगाये ।सुरभि श्रीवास्तव एचबीटीआई कानपुर से बीटेक कंप्यूटर साइंस से बीटेक* करने के बाद पिछले वर्ष यूपी पीसीएस में दिव्यांग और पुनर्वास अधिकारी के पद पर चयन हुआ। सुरभि अपने दूसरे प्रयास सिविल सर्विस में देश में 56वां स्थान लाकर जनपद का नाम रोशन किया। सुरभि श्रीवास्तव जनपद के प्रसिद्ध अधिवक्ता सुधांशु श्रीवास्तव की भांजी है। इसका ननिहाल जयसिंह पुर तहसील के माधवपुर छतौना गांव में है ।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

सुरभि अपने चयन के लिए अपने पिता जगदीश श्रीवास्तव और माता श्रीमती अर्चना जी को दियाहै दिव्यांग कल्याण अधिकारी पद पर रहते हुए समाज में दिव्यांगो के प्रति भेदभाव को दूर करने के लिए इनका चिंतन भी आईएएस बनने की एक प्रेरणा बना। समाज के वंचित वर्ग तक शासन की योजनाओं का न्याय पूर्वक अनुपालन कराना मेरा प्रथम उद्देश्य होगा। रेड क्रॉस सुलतानपुर के चेयरमैन डॉ डीएस मिश्रा नेसुरभि को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde


जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष ला00बलदेव सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन डॉ अनिल पाण्डेय ने कहा देश को प्रगति और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए आईएएस की महती भूमिका है।
लायंस क्लब की अध्यक्ष ला0 भारती पुरी और मंजीत कौर ने अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस के सह सचिव चंद्र भान सिंह ,प्रीति साहू , आनंद गुप्ता, नसीम अहमद संतोष मिश्र आदि लोग उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS