Explore

Search

December 13, 2024 9:20 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 4’ पर, प्रतियोगी निखिल पटनायक ने भारतीय एथलीट्स का सम्मान दिया

छत्तीसगढ़ । सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का होमग्रोन डांस रियलिटी शो, ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 4’ आपके वीकेंड में ‘डांस का तड़का’ लगाएगा क्योंकि ‘बेस्ट बारह’ प्रतियोगी अपनी स्टाइल में डांस का नया एलिमेंट जोड़कर ‘ईएनटी’ विशेषज्ञों – करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।

कई ऊर्जावान परफ़ॉर्मेंस के बीच, शो के सबसे कम उम्र के प्रतियोगी, छत्तीसगढ़ के निखिल पटनायक, अपने कोरियोग्राफ़र आशुतोष पवार के साथ, ‘बंदेया रे बंदेया’ गाने पर कन्टेम्पररी रूटीन परफ़ॉर्म करेंगे। उन्होंने अपने भावुक परफ़ॉर्मेंस से भारतीय एथलीट्स और उनके खेल व देश के प्रति उनके समर्पण को नमन किया।

उनके परफ़ॉर्मेंस के बाद, जज गीता कपूर ने एक पल लेकर सभी से उन एथलीट्स का सम्मान करने का अनुरोध किया जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इसके बाद उन्होंने निखिल और आशुतोष की तारीफ करते हुए कहा, “आशुतोष और निखिल, आज का परफ़ॉर्मेंस वाकई बहुत सुंदर था। इसने हमें दिखाया कि भारत कितनी विविधताओं से भरा हुआ है। हमारे साथ छत्तीसगढ़ के निखिल हैं, जो हमारे एथलीट्स को सम्मान देते हुए ‘थांग-ता’ नामक मणिपुरी डांस स्टाइल को परफ़ॉर्म करते हैं, जो मार्शल आर्ट का ही एक रूप है। इन सबको एक साथ समाहित करना असाधारण है! इसे एक साथ लाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। बहुत अच्छा!”

इस एक्ट से प्रभावित होकर, जज करिश्मा कपूर ने कहा, “निखिल, आप सभी 14 साल के हैं लेकिन डांस के प्रति आपकी समझ, भाव और जिस तरह से आपने और आशुतोष ने ‘डांस का तड़का’ प्रस्तुत किया है वह बेहद सुंदर और भावनात्मक है। कोरियोग्राफ़ी, डांस और देशभक्ति #LoLoLoves के हकदार हैं! साथ ही, स्वतंत्रता दिवस भी नज़दीक है, इसलिए यह डांस के ज़रिये हमारे देश के प्रति आदर्श श्रद्धा-सुमन होगा। इसके लिए बहुत बड़ा सलाम!”

इस वीकेंड, ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 4’ के ‘डांस का तड़का’ एपिसोड्स देखना न भूलें, रात 8:00 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर

CBN 36
Author: CBN 36

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad