Explore

Search

September 15, 2025 4:38 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

स्वास्थ्य मंत्री जी आप टी एस सिंहदेव नही है और न बन पायेंगे-मासूम बच्चों की मौत पर राजनीति न करें- शैलेश पांडेय

*अपनी सरकार के नसबंदी और गर्भाशय और अंखफोड़वा कांड को याद करे स्वास्थ्य मंत्री*

बिलासपुर। नए नए स्वास्थ्य मंत्री बने श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर  पिछली सरकार पर की गई टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि डायरिया और मलेरिया के विषय पर कांग्रेस के विधायक विधानसभा में शासन का ध्यान आकर्षण कर रहे थे और शासन से माँग कर रहे थे कि सरकार मलेरिया और डायरिया पर और अधिक गंभीरता से काम करे,इस पर स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि पिछली सरकार से बेहतर व्यवस्था किया जा रहा है,लेकिन मंत्री जी पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री  टी एस सिंहदेव  थे और वे ऐसी शख़्शियत थे कि अपने घर के पैसों से हॉस्पिटल में कुलर पंखे और न जाने क्या क्या लगवा दिए थे और उन्होंने कोरोना काल में जो काम किया था उसके लिए बीजेपी सरकार को आभारी रहना चाहिए।मास्क पहनकर पूरे कोरोना में काम किया था उन्होंने जबकि बीजेपी के नेता कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि मलेरिया और डायरिया से बिलासपुर में मासूम बच्चों की मौत हो गई है इस पर बीजेपी की सरकार को शर्म आनी चाहिए और स्वास्थ्य मंत्री जी को इस्तीफ़ा देना चाहिए कि उनके कार्यकाल में मौते हुई है और उनकी सरकार की लापरवाही के चलते बिलासपुर में डायरिया और मलेरिया फैला हुआ है और आज बिस्तरों की कमी हो गई है बिलासपुर में और मरीज़ परेशान हो रहे है,दूषित पानी पिलाना छत्तीसगढ़ की जनता को और फिर इलाज में भी लापरवाही करना बड़े शर्म की बात है।
बीजेपी की सरकार थी जब नसबंदी कांड हुआ था बीजेपी की सरकार थी जब गर्भाशय और आंखफोड़वा कांड हुआ था और मासूम महिलाओं की मौत हो गई थी तथा माताओं और बहनों के गर्भाशय निकाल दिये गये थे ये सब स्वास्थ्य मंत्री जी को याद करना चाहिए और मासूम बच्चों की मौत हुई है बिलासपुर में इस पर जाँच होनी चाहिए,अच्छा इलाज होना चाहिए,व्यवस्था को सुधारना चाहिए न कि राजनीति करनी चाहिए स्वास्थ्य मंत्री जी।
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS