Explore

Search

September 14, 2025 2:47 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

अग्रसेन जयंती समारोह में हुआ तोल मोल के बोल और अग्र सुपर डांसर का आयोजन

बिलासपुर। अग्रवाल नवयुग समिति द्वारा रविवार को अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत तोल मोल के बोल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इसमें 200 से अधिक जोड़ों करीब 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और दैनिक उपभोग की वस्तुओं का सही मूल्य बताकर सैकड़ों आकर्षक उपहार जीते।

फाइनल राउंड में विजेता टीम को डायमंड का सेट प्रदान किया गया। इसके साथ ही प्रतिभागियों ने बजाज का कुकर गैस चूल्हा वाशिंग मशीन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लायंसेज भी पुरस्कार के रूप में जीते।

कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल महासभा अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने किया। उन्होंने 20 सितंबर को निकलने वाली शोभा यात्रा में समाज के अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता की अपील की। इस अवसर पर समाज के प्रमुख सदस्य रामावतार अग्रवाल, किशन बुधिया जुगल पालीवाल अजय जाजोदिया अक्षय अग्रवाल पुरुषोत्तम सुल्तानिया राजकुमार अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

आयोजन की जिम्मेदारी सौरभ अग्रवाल दीपक कुमार गोयल राहुल अग्रवाल आशीष अग्रवाल ललित नूनीवाल यादवेंद्र शाह विनीत मित्तल चंदन अग्रवाल किशन बंसल नंदकिशोर अग्रवाल ने निभाई।

नन्हें सितारों ने दिखाई डांस प्रतिभा

इसी क्रम में अग्रवाल महिला समिति द्वारा अग्र सुपर डांसर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग के 50 से अधिक बच्चों ने सोलो डांस प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं।

महिला समिति की ओर से रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया विनीता केजरीवाल मधु बगड़िया सीमा गर्ग निशा मोदी प्रियंका अग्रवाल खुशबू बुधिया समेत अनेक सदस्यों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन की सफलता में कृष्णा विनोद मित्तल उषा महेश सुल्तानिया प्रतिभा बजाज, गायत्री खेडिया संजना केजरीवाल, दीप्ति बंसल, वर्षा विमल अग्रवाल आदि का विशेष योगदान रहा।

14 सितंबर को होगा अग्र फन फेस्ट आनंद मेला

अग्रवाल विवेक समिति की ओर से 14 सितंबर को कुंदन पैलेस श्रीकांत वर्मा मार्ग पर अग्र फन फेस्ट आनंद मेला आयोजित किया जाएगा। शाम 4 बजे से होने वाले इस मेले में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू विधायक अमर अग्रवाल धरमलाल कौशिक धर्मजीत सिंह अटल श्रीवास्तव सुशांत शुक्ला और महापौर पूजा विधानी बतौर अतिथि शामिल होंगे।

इस अवसर पर समाज के लोग विभिन्न स्टाल लगाएंगे। साथ ही अग्रसेन भवन में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS