Explore

Search

December 13, 2024 2:09 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

राज्य में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की सभी औपचारिकताएं पूरी,रिजल्ट में क्यों की जा रही देरी?प्रतियोगी 6 साल से कर रहे है संघर्ष

बिलासपुर ।राज्य के युवा जो पिछले भाजपा शासन में 2018 में 655 पदों पर निकली भर्ती सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष जिसे 2021 मे कांग्रेस शासन द्वारा 975 पद कर के भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई 2021 में फॉर्म भर गया जून 2022 में शारीरिक नाम जोक हुआ जनवरी 2023 में प्रथम लिखित परीक्षा परी इसके बाद 26 27 तथा 29 मई 2023 मुख्य परीक्षा देकर उसमें उत्तीर्ण हुए इसके पश्चात 17 जुलाई से 30 जुलाई तक शारीरिक दक्षता परीक्षा फाइव इवेंट को भी पास किया तत्पश्चात 18 अगस्त से 8 सितंबर तक 1378 अभ्यर्थियों ने अपना इंटरव्यू दिलाया इसके पश्चात 20 जून 2024 को  उच्च न्यायालय से आदेश आया कि 370 अतिरिक्त पुरुष का फिजिकल लेकर आगे की प्रक्रिया पूर्ण की जाए तथा 90 दिनों में नियुक्ति की जाए। तत्पश्चात 11 मई 2024 को 370 अतिरिक्त पुरुषों का नाम सूची निकल गया जिसके एक माह बाद 10 जुलाई 2024 को फिजिकल पूर्ण कराया गया जिसमें 58 पास पुरुष अभ्यर्थियों का 15 जुलाई 2024 को इंटरव्यू पूर्ण कराया जा चुका है किंतु आज तारीख तक हमें हमारे मेहनत का परिणाम प्राप्त नहीं हुआ । कल सभी 1436 अभ्यर्थियों द्वारा ट्विटर (X) मे campaign चलाया गया की रिजल्ट को जल्द से जल्द निकला जाय इसके माध्यम से लगभग 30000 ट्वीट किया गया है। क्योंकि 58 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कंप्लीट हुए 10 दिवस हो चुके है लेकिन अभी तक सरकार के तरफ से रिजल्ट जारी नही किया गया है और न ही किसी भी अधिकारी के द्वारा कुछ बताया गया है की रिजल्ट निकलने में इतना देरी क्यों हो रही है ।
जब भी कोई अभ्यर्थी अधिकारी या नेताओ से मिलते है तो सिर्फ आश्वासन देकर वापस लौटा दिया जाता है । आखिर कर युवाओं को और कब तक इंतजार करना पड़ेगा आज इस भर्ती को 6 साल पूर्ण होने को है लेकिन अभी तक गवर्नमेंट इस भर्ती को पूर्ण नही करा पाए है ऐसे में राज्य का युवाओं के साथ इतना अन्याय करना सही नहीं है आज राज्य को पुलिस बल की सख्त से सख्त जरूरत है तथा ये बात  विधायक अनिल भेड़िया जो द्वारा विधान सभा में भी बात उठाया गया है की नक्सल क्षेत्र में पुलिस बल की जरूरत है इन सभी चीजों को देखते हुए सब इंस्पेक्टर का रिजल्ट को तुरंत निकलकर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कर नियुक्ति दे।
CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad