Explore

Search

December 13, 2024 1:53 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

समाज के समग्र विकास हेतु क्षमता विकास, कार्यशाला में सर्व कूर्मि समाज के फिरका प्रमुख हुए शामिल

बिलासपुर :-छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ में निवासरत समस्त फिरका 30 प्रकार के कूर्मि उपजाति समूह के प्रमुखो एवं संगठन पदाधिकारियों का क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्ययोजना निर्धारण- कार्यशाला का आयोजन *वन चेतना केंद्र सकरी* बिलासपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग भिलाई, जांजगीर -चांपा,,सक्ति , मनेंद्रगढ़, कोरिया, कवर्धा पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, बेमेतरा , पामगढ़ तखतपुर, ,पाली ,कटघोरा ,कोरबा से 155 समाज प्रमुखों ने हिस्सा लिया।

इसमें समाज मे व्याप्त रूढ़िवादी परंपरा, वैज्ञानिक सोंच, शिक्षा , व्यवसाय को बढ़ावा, प्रगतिशील कूर्मि समाज के समग्र विकास हेतु युवाओं तथा महिलाओं की भूमिका को सुनिश्चित करने व आधुनिक समाज में वर्तमान परिदृश्य में हो रहे बदलाव पर लाए गए पूर्व प्रस्ताव के क्रियान्वयन में धीमी गति क्यों ? जैसे विषय पर समीक्षा उपरांत नवीन प्रस्ताव पर चर्चा हुई। प्रथम सत्र के मुख्य अभ्यागत विधायक  व्यास नारायण कश्यप जांजगीर चांपा थे एवं द्वितीय सत्र के मुख्य अभ्यागत  विधायक धरमलाल कौशिक रहे ।मंच में विधायक द्वय का शाल श्रीफल बूके से अभिनंदन किया गया । अखिल भारतीय कूर्मि महासभा के संरक्षक  मन्नू लाल परगनिया, प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के महामंत्री मोरध्वज चंद्राकर,देशहा कूर्मि समाज अध्यक्ष हीरा सिंह कश्यप, रामशंकर, कश्यप पाटनवार फिरका से सतीश कुमार पाटनवार , बैसवाड़े से रामनारायण कश्यप,परगिया कूर्मि समाज से रामावतार वर्मा,सिगरौर से कौशल सिंह वर्मा, दिल्लीवार कूर्मि समाज से डॉ राजेन्द्र हरमुख , सन्नाड्य कूर्मि से कृष्ण कुमार कौशिक, सिंगरौल से बिरझेराम सिंगरौल ,रामू सिंगरौल,बडगैहा से हरिश्चंद्र वर्मा,बंधईया कूर्मि से अश्विनी कश्यप,भोला कूर्मि छात्रावास ट्रस्ट रायपुर से डॉ मनोज वर्मा, संतोष कौशिक गुरूजी, चंदेल रत्नेश्वर कूर्मि समाज से मनोहर लाल चंदेल,तिरेला कूर्मि समाज से ललित काकडे कन्नौजिया कूर्मि समाज से डॉ हेमंत कश्यप , चंद्नाहू से अरूण कश्यप अलग अलग छ: सत्रों के विषय में श्रोत व्यक्ति के रूप में मंचासीन हुए एवं विचार प्रवाह में हिस्सा लिया।

अखिल भारतीय कूर्मि महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ जीतेंद्र सिंगरौल ने प्रोजेक्टर पावर पाईंट के माध्यम से समाज की दशा और दिशा का चित्रकांन करते हुए समाज के मूल पिछड़े पन का रहस्योद्घाटन किया एवं विज्ञान सम्मत नवीन कार्ययोजना निर्धारण हेतु सबका मार्ग प्रशस्त किया।
प्रारंभ में अभ्यागतों ने तथागत गौतम बुद्ध व भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेशाध्यक्ष इंजी लक्ष्मी कुमार गहवई ने स्वागत उद्बोधन में सर्व कूर्मि क्षत्रिय समाज के फिरका प्रमुखों व संगठन पदाधिकारियों के क्षमता विकास प्रशिक्षण, कार्ययोजना कार्य निर्धारण – कार्यशाला की प्रस्तावना भी रखी । उद्घाटन अवसर पर चेतना मंच के महिला प्रकोष्ठ से प्रदेशाध्यक्ष भारती कश्यप,मधु कश्यप,मीना पाटनवार , शकुंतला पाटनवार , स्वाति वर्मा ने कूर्मि पूरोहित प्रशिक्षण के राष्ट्रीय संयोजक डॉ हेमंत कौशिक पूरोहित पुरूषोत्तम कश्यप के साथ शंखनाद, मंत्रोच्चार,व स्वस्ति वाचन किया । लगभग सात घंटे चले इस कार्यशाला का संचालन प्रदेश महासचिव डॉ विश्वनाथ कश्यप व महिला सचिव माला चंद्राकर ने किया एवं चेतना मंच के संस्थापक सदस्य केंद्रीय पदाधिकारी माधवनाथ चंद्राकर ने आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सिद्धेश्वर पाटनवार, डॉ निर्मल नायक ,बी आर कौशिक, डॉ एल सी मढरिया,भुवन वर्मा,राजेन्द्र चंद्राकर,देवी प्रसाद चंद्राकर,देव चंद्राकर, ईश्वरी चंद्राकर, तोखन चंद्राकर, कोमल पाटनवार, जमुना पाटनवार, रामगोपाल कश्यप, महावीर चंद्रा , ईश्वर लाल कश्यप,पुनाराम कश्यप, रविन्द्र पाटनवार, रमाकांत कौशिक,नवीन कौशिक,श्याम मूरत कौशिक, लक्ष्मी कांत कौशिक सुरेश कौशिक, नूरीता प्रदीप कौशिक , राजकुमारी चंद्राकर ,रजनी पाटनवार, ज्योति सिंगरौल, सुमन , ऋतु कुंभज ने कुशल मार्गदर्शन व आयोजन में सहयोग किया।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad