Explore

Search

December 26, 2024 9:39 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

यूरिया/ सभी खाद.महंगे हुए, किसान हो रहे परेशान, डबल इंजन की सरकार मुनाफाखोरों से मिली हुई हैं, कमीशन का चल रहा खेल :शैलेष पाण्डेय

*बीजेपी सरकार किसानों को कर्जा लेने पर मजबूर कर रही है और मजबूर किसान करजे में डूबेंगे*

बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को “हे विष्णुदेव” से सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य  किसानों का प्रदेश है और किसान हमारे अन्नदाता है लेकिन आज रोपाई और बियासी के समय उसको खाद और यूरिया की ज़रूरत के वक्त उनको सोसाइटी की जगह बाज़ार की तरफ़ जाना पड़ रहा है क्योंकि सरकार अन्नदाता को खाद और यूरिया सब्सिडी में नहीं दे पा रही है,ये एक तरह की साजिश है किसानों के साथ ताकि वो अपनी फसलें अच्छे से न उगा पाये और मुनाफ़ाखोर सरकार को बड़ा कमीशन मिले।याद करे जब बीजेपी की पंद्रह साल की सरकार थी तब किसान कर्ज के कारण आत्महत्या करते थे क्योंकि उनके ऊपर इतना कर्ज हो जाता था और उनकी फ़सल का दाम भी सरकार सही नहीं दे पाती थी और जो घोषणा डॉ रमन सिंह सरकार के जमाने में होती थी किसानों के लिए वो भी पूरी नहीं करते थे वही हाल फिर होने वाला है और उसकी शुरुआत बीजेपी की सरकार ने कर दिया है।

श्री पाण्डेय ने कहा किसानों की दुर्दशा को कांग्रेस की सरकार ने दूर किया और सरकार बनते ही दो घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जा माफ़ किया और उनकी धान का समर्थन मूल्य पच्चीस सौ देकर उनकी मेहनत का सम्मान किया और खेती को एक फ़ायदे का सौदा बनाया जिसके चलते हर साल उनका समर्थन मूल्य बढ़ाया भी और आज किसान खाद और यूरिया के लिए बाज़ार जा रहे है यानि कर्जा भी ले रहे होंगे और  कर्ज बढ़ेगा तो उसको परेशानी आएगी लेकिन सत्ता में बैठी बीजेपी की सरकार केवल मुनाफ़ाखोरी और कमीशन खोरी करने जा रही है और किसानों के साथ षड्यंत्र होने जा रहा है।

उन्होंने कहा :मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन सिर्फ़ एक ढोंग है,डबल इंजन की सरकार केवल किसानों को लूट रही है और ठगने का प्रयास कर रही है।जब डबल इंजन की सरकार है तो प्रदेश में खाद की कमी नहीं होनी चाहिए।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad