बिलासपुर। मेला पारा में नगर निगम द्वारा भरी बरसात में बेघर कर दिए गए गरीबों को आवास प्रदान करने पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। श्री पाण्डेय ने अपने पत्र में कहा है कि मैं आपके ध्यान में उन परिवारों की दुर्दशा लाने के लिए लिख रहा हूं जो मेलापारा, बिलासपुर में भाजपा सरकार द्वारा चलाए गए विध्वंस अभियान के कारण बेघर हो गए हैं। प्रशासन और यहां तक कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव से भी बार-बार गुहार लगाने के बावजूद इन बेघर परिवारों की समस्या का समाधान नहीं किया गया है।कई गरीब भाई-बहन मुझे फोन करके अपनी समस्याएं बताते हैं और कई लोग मेरे पास अपनी समस्याएं लेकर आए हैं। इसीलिए मैं यह पत्र लिखकर आपसे अनुरोध कर रहा हूं कि आप इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लें और सुनिश्चित करें कि सरकार इन परिवारों को आवास प्रदान करे। मुझे आशा है कि आप मेरे पत्र पर विचार करेंगे और त्वरित कार्रवाई करेंगे।