Explore

Search

December 27, 2024 8:04 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

*दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए वरदान है मासिक सीजन टिकट

*यूटीएस ऑन मोबाइल एप से घर बैठे बनाएँ मासिक सीजन टिकट और पाएँ कम खर्च में अधिक यात्रा सुविधा |*

बिलासपुर – 02 जुलाई 2024

भारतीय रेलवे द्वारा दैनिक यात्रा करने वाले छात्र-छात्राओं, अलग–अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले कर्मचारियों, सरकारी व प्राइवेट उपक्रम में नौकरी करने वालों तथा व्यापारी वर्गों को कम खर्च में अधिक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनुमत दूरी (150 किमी) तक के लिए मासिक सीजन टिकट (MST)की सुविधा प्रदान की गई है |

मासिक सीजन टिकट नियमित टिकट की तुलना में अत्यधिक किफायती होता है । जिससे दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों की मासिक यात्रा खर्चों में काफी बचत होती है इस प्रकार उन्हे एक बड़ी आर्थिक राहत मिलती है | द्वितीय श्रेणी मासिक सीजन टिकट का किराया किमी के स्लैब के अनुसार लगता है | स्लैब के अनुसार 01–20 किमी तक 100 रुपए, 21–45 किमी तक 185 रुपए, 46–70 किमी तक 270 रुपए, 71–100 किमी तक 355 रुपये, 101 –135 किमी तक 440 रुपए तथा 136–150 किमी तक का 525 रुपए किराया लगता है | उपरोक्त किराया एक माह का है | बिलासपुर स्टेशन से रायपुर स्टेशन की दूरी 110 किमी है जिसका मासिक सीजन टिकट का किराया मात्र 440 रुपए है यदि प्रतिदिन टिकट लेकर यात्रा की जाय तो एक माह का किराया 1800 रुपए होता है, यानी महीने में यात्री का 1360 रुपए की बचत होगी | इस प्रकार यात्री को केवल 25 प्रतिशत किराये की राशि से महीने भर यात्रा की सुविधा मिल रही है | इसके अलावा बार-बार टिकट खरीदने के झंझट से मुक्ति मिलेगी जिससे मासिक सीजन टिकट धारक की यात्रा समय की बचत होगी | इस समय का उपयोग वे दूसरे जरूरी कार्य के लिए कर पाएंगे | इस प्रकार इसके अनेक और भी लाभ हैं |

वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों की टीमों द्वारा मासिक सीजन टिकट (MST) से होने वाली लाभों से अवगत कराते हुये लोगों को मासिक सीजन टिकट का उपयोग करने के प्रति निरंतर जागरूक किया जा रहा है |

वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सहायता से मासिक सीजन टिकट घर बैठे आसानी से प्राप्त कर किया जा सकता है । साथ ही टिकट का भुगतान R- Wallet के माध्यम से करने पर 03 प्रतिशत की अतिरिक्त बोनस राशि भी प्राप्त की जा सकती है | मासिक सीजन टिकट न केवल यात्रियों की यात्रा को आसान बनाती है, बल्कि उनके समय और धन की भी बचत करती है। अतः यात्रीगण कृपया इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad