Explore

Search

October 23, 2025 10:55 am

मात्र 24 दिन की लापता नवजात की लाश कुयें में मिली, हत्या की आशंका


24 घंटे बाद लापता नवजात की मिली लाश
बच्ची की हत्या की जताई जा रही आशंका
कल से लापता थी 24 दिन की मासूम
घर से रहस्यमयी तरीके से गायब हुई थी मासूम
मस्तूरी थाना क्षेत्र के किरारी गांव का मामला
पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। किरारी गांव के एक घर से 24 दिन की बच्ची गायब हो गई है। जबकि घर के सारे दरवाजे बंद थे। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस भी हैरान है, हालांकि जांच शुरू कर दी गई है।

मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी से 24 दिन की बच्ची की गुमने की रिपोर्ट आने पर थाना मस्तूरी में अपराध क्रमांक 304/24 धारा 137 (2)BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर प्रारंभिक स्तर पर जांच शुरू कर दी है और गायब बच्ची के माता-पिता एवं घर में रहने वाले परिजनों से पूछताछ की है। मौके का मुआयना करने पर घर में प्रवेश करने का एक दरवाजा है एवं छत में एक दरवाजा है। पूछताछ पर बालिका की माता ने बताया कि उसकी 3 बेटियां हैं। रात दो से ढाई बजे के आसपास बच्ची की मां उठी तो सबसे छोटी बेटी बिस्तर में नहीं थी। उसके बाद परिवार के लोग घर में फिर घर के आसपास खोजबिन की लेकिन कहीं नहीं मिली। इसके बाद परिवार के सदस्य हड़बड़ाए और पड़ोसियों को जगाकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोग भी बच्ची की तलाश में जुट गए। रात को ही घटना की जानकारी मस्तूरी पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस की टीम गांव पहुंच गई। इधर सुबह होते ही बच्ची के गायब होने की जानकारी आसपास के गांव में भी लग गई। पुलिस की टीम ने सबसे पहले स्वजन से घटना के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद गांव के लोगों से उनके परिवार की जानकारी जुटाई गई। पुलिस की टीम गांव में डटी हुई है। गांव वालों से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। मस्तूरी पुलिस की टीम के साथ ही एफएसएल और डाग स्क्वायड की टीम को गांव बुलाया गया है। इसके अलावा मस्तूरी पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही एसीसीयू की टीम भी मामले की जांच में जुटी है। पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है, साथ ही गांव के कुंए और तालाब के आसपास भी बच्ची की तलाश की जा रही है। देर शाम तक बच्ची की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घर वालों ने अपने बयान में बताया कि सोने के पहले दोनो दरवाजों को खुद ही अंदर से बंद किए थे और उनके द्वारा खुद ही उसको खोला था। इस दौरान बच्ची का गुमना भी उनके द्वारा ही बताया गया जो कि अपने आप में एक आश्चर्यजनक घटना है। घटना के संबंध में सभी पहलुओ पर पुलिस द्वारा जांच कर विवेचना की जा रही है।_

 

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS