Explore

Search

October 9, 2024 12:26 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बहतराई मे सरकारी जमीन को राजस्व रिकार्ड मे निजी करवा और खसरा नंबर बदलवाकर अवैध मकानों का सरोज विहार बनाने का बड़ा खेला,राजस्व अधिकारियो के लिए बड़ी चुनौती,सरकारी जमीन बचाने और कब्ज़ा हटाने की,सीमांकन रिपोर्ट मे भी सरकारी जमीन पर कब्जा का उल्लेख

होइहै वही जो राम रचि राखा :सत्यनारायण

बिलासपुर।शुभमविहार मानस मंडली के प्रणेता  सत्यनारायण पांडेय ने बताया कि जब उन्होंने सतत साप्ताहिक सुंदरकांड का संकल्प लिया था। तब उन्होंने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की थी कि प्रभु कम से कम 52 श्रद्धालुओं के मन मे अपने अपने घरों में सुंदरकांड करवाने की प्रेरणा अवश्य ही जागृत करना, ताकि उनका संकल्प पूर्ण हो सके। प्रभुराम की ऐसी कृपा हुई कि आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की नवमी को बिटिया आर्या पांडेय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 90 वां आयोजन को पुनः अपने निवास स्थल पर करवाने का सुअवसर मिला है। आज के संगीतमय सुंदर कांड पाठ में उपस्थित शुभमविहार के वरिष्ठ नागरिकों  सत्यनारायण पांडेय, एम एल बरसैया, हरिशंकर प्यासी, आर पी मिश्रा, नरेंद्र गोपाल, बी के पांडेय, एस एन उपाध्याय, हरिभाई पटेल, अनिल तिवारी ने बताया कि सामान्यतः मैकाले की कुटिल शिक्षा पध्दति से शिक्षित जनसामान्य वास्तविक हिंदू संस्कृति व संस्कार दीप प्रज्ज्वलन, ईश आराधना, भजन गायन को भूल विदेशी संस्कृति का अंधानुकरण में भूल गए हैं लेकिन आज पारंपरिक तरीके से सनातन संस्कृति व संस्कार से ओतप्रोत जन्मदिन के उपलक्ष्य में सुंदरकांड के 90 वे मानस पाठ ने गदगद कर दिया।

उन्होंने समस्त जागरूक, धर्मंनिष्ठ, देशभक्तों विशेष कर माताओं-बहनों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को संस्कार देने हेतु कम से कम प्रतिदिन एकबार तथा सप्ताह में एकबार सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़ने की आदतें अवश्य ही डाले। बच्चों को आदर्श के रूप में श्रीराम, श्री हनुमान व स्वतंत्रता संग्राम के वीरो को बनाये। तभी वे एक आदर्श नागरिक बनेंगे तथा हमारा राष्ट्र अखंड रहेगा। सतत सुंदरकांड का आध्यात्मिक पाठ होना इस बात का द्योतक हैं कि जब तक रामजी की कृपा नहीं हो तब तक जहां लोग सालों साल सुंदरकांड का पाठ नही करवा पाते है। पांडेय परिवार इतना भाग्यवान हैं कि आज सतत 90 वां पाठ अपने निवास में करवा कर प्रभु कृपा के पात्र बने हैं। अवश्य ही यहां संतजनों का निवास हैं।
90 वे सुंदरकांड का पाठ में शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष  आख़िलानन्द पांडेय, ललित अग्रवाल, राजेश शर्मा, ईश्वर तिवारी, राजेश शर्मा, राजमोहन मिश्रा, प्रमोद अवस्थी, राजेश शुक्ला, अखिलेश द्विवेदी, आकाश शर्मा, नर्मदा यादव, कृष्णा नंद पाण्डेय, श्रद्धा नंद पाण्डेय, ह्दयानंद पाण्डेय, अक्षय सिंह, प्रमोद तिवारी, आर के पांडेय, शीला पांडेय, रचना कश्यप, कौशल्या साहू, इंदुबाला पांडेय, सरिता पांडेय, निशा अग्रवाल, अर्चना पांडेय, लक्ष्मी साहू , सत्या पाण्डेय, श्वेता पाण्डेय, दीपिका उपाध्याय, अन्नू उपाध्याय, हरे राम गुप्ता, रजनी पाण्डेय, हिया पाण्डेय, शिवांश पाण्डेय, भूपेन्द्र यादव, संतोष तिवारी, संतोष सोनी, लक्ष्मी तिवारी, मृणाल रॉय, सहित सैकड़ो की सँख्या में श्रद्धालुओं मातृशक्तियों ने शावी बिटिया के जन्मदिन पर सामूहिक सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad